Bigg Boss 14: शाॅर्ट ड्रेस में डांस करने से लेकर भक्तों से Kiss करने को कहना, जब इन 5 विवादों में घि
10/2/2020 1:25:43 PM

मुंबई: रिएलिटी विवादिति रिएलिटी शो 'बिग बाॅस14' का 3 अक्टूबर को ग्रैंड प्रेमियर है। शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं। शो को लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में राधे मां हैं। राधे मां की महिमा अब बिग बॉस हाउस में देखने को मिलेगी हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो बिग बॉस के घर में एंट्री करती नजर आ रही थीं। वीडियो में राधे मां हाथ में त्रिशूल-लाल गुलाब, लाल लिपस्टिक, माथे पर लाल टीका, फुलऑन मेकअप, सिर से पैर तक दुल्हन की तरह लाल जोड़े में सजीं दिखीं।
हाल ही में राधे मां की फीस से जुड़ी खबर भी सामने आ रही हैं। बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक राधे मां को एक हफ्ते के लिए 25 लाख रुपए फीस दी जाएगी। माना यह भी जा रहा है कि राधे मां इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट होंगी। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। बिग बाॅस में राधे मां की एंट्री को लेकर लोग काफी एक्साइटिड हैं। चलिए जानते हैं राधे मां की लाइफ से जुड़ी बातें....
कौन हैं राधे मां
राधे मां यानि सुखविंदर कौर का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था। इनकी शादी 17 साल की उम्र में पंजाब के ही रहने वाले मोहन सिंह से हो गई। बताया जाता है कि उनके पति मिठाई की दुकान पर काम करते थे जबकि सुखविंदर भी पैसे कमाने के लिए कपड़े सिलती थीं। उनके दो बच्चे हैं। 23 साल की उम्र में राधे मां महंत राम दीन दास की शिष्या बन गई थीं। दास ने ही सुखविंदर कौर को राधे मां का टाइटल दिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि राधे मां कई विवादों में भी घिरी हैं। उनपर कई तरह के इल्जाम भी लगे हैं। कई गुरुओं की तरह ही राधे मां पर भी धर्म की आड़ में आडंबर रचाने के आरोप लग चुके हैं। जानते हैं राधे मां से जुड़े विवादों के बारे में....
राधे मां मुंबई में एक बिजनेसमैन संजीव गुप्ता के घर पर रहती हैं। इस घर को ही राधे मां भवन कहा जाता है। राधे मां पहली बार तब विवाद में आईं जब संजीव गुप्ता की बहू ने राधे मां पर आरोप लगाया कि वे उनके सास ससुर को उनसे ज्यादा दहेज मांगने के लिए उकसा रही हैं। इतना ही नहीं राधे मां पर शारीरिक प्रताड़ना का भी आरोप लगा।
बिग बाॅस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने 2015 में राधे मां के करीबी टल्ली बाबा पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था। उनका कहना था कि राधे मां ने उन्हें किसी अजनबी के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा। डॉली ने कहा था-'उन्होंने सत्संग में मेरा शोषण किया। एक बार राधे मां के बेटे और फॉलोअर ने मुझे दूसरे फॉलोअर्स के सामने मोलेस्ट करने की कोशिश की थी। डॉली भी कभी राधे मां की भक्त हुआ करती थीं।'
राधे मां पर एक महिला ने सत्संग के दौरान अपने भक्तों के साथ आपत्तिजनक और भद्दे डांस स्टेप्स करने का आरोप लगाया था। भक्त राधे मां को गोद में उठाते हैं। राधे मां के खिलाफ अश्लीलता फैलाने की भी शिकायत हो चुकी है। उनपर आरोप था कि वे अपने भक्तों को खुद को किस करने की इजाजत देती हैं।
जब वेस्टर्न लुक में दिखीं राधे मां
हमेशा लाल जोड़े में दिखने वाली राधे मां का एक बार वेस्टर्न लुक वायरल हुआ था। राधे मां के इस लुक को देख उनके भक्त काफी सरप्राइज हुए थे।रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस, मैचिंग बूट्स, रेड कैप, चूड़े में डांस करती राधे मां ये अंदाज शायद ही लोगों ने पहले कभी देखा होगा।
राधे मां पर गुजरात के 7 लोगों की एक गरीब फैमिली को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लग चुका है। उनका आरोप था कि राधे मां ने उनके हालातों को बेहतर बनाने का वादा किया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कच्छ के एक परिवार के चार सदस्यों ने खुदकुशी की थी और अपने 3 बच्चों को मारा था. इस परिवार ने राधे मां पर करोड़ों पैसे खर्च किए थे लेकिन उन्हें इसके बदले में कुछ नहीं मिला।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

Budhwar Ke Upay: जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बुधवार के दिन करें ये 8 आसान उपाय