घर से निकलते ही टीवी की ''चंद्रमुखी चौटाला'' ने एक बार फिर उड़ाईं एजाज की धज्जियां,कहा-असल रूप जल्द आएगा...
11/3/2020 4:30:43 PM

मुंबई: कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 14' में टीवी की 'चंद्रमुखी चौटाला' यानि एक्ट्रेस कविता कौशिक का सफर खत्म हो गया है। कविता कौशिक ने बीते हफ्ते ही सलमान खान के इस कंट्रोवर्सियल शो में एंट्री मारी थी। एक हफ्ते के अंदर ही कविता ने शो में खूब सुर्खियां बटोरी।
एजाज संग उनकी लड़ाई ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शो से बाहर होते ही कविता ने ना सिर्फ अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है बल्कि लगे हाथ एक बार फिर एक्ट्रेस ने एजाज खान की भी धज्जियां उड़ा दी।
कविता ने एजाज संग अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा-'जो इंसान 18 साल से ज्यादा साल से काम कर रहा है टीवी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में, वो हर किसी को जानता है इंडस्ट्री में। 5 दिन के शूट के अलावा ये दोनों 18 साल में सिर्फ 3 बार ही मिले हैं। डॉग शेल्टर में, पति ने सरप्राइज पार्टी में इनवाइट किया जिसके बाद लॉकडाउन में खाना लेने आए ये। यहां खाने की बात नहीं है। ये प्रूफ करना है कि दोस्तों के साथ ये कितना समय बिताती है। सबको जानने साथ में पार्टी में दोस्ती में बहुत फर्क होता है। देखते रहिए बिग बॉस, विक्टिम कार्ड और सिंपैथी गेन करने वालों का असली रूप जल्द ही दिखेगा।'
इसके अलावा कविता ने एक और पोस्ट शेयर कर फैंस का शुक्रिया किया। इस तस्वीर में कविता हाथ में फूला का गुलदस्ता थामें दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- 'सिर्फ अपना सच जानो...बाकी किसी भी चीज से फर्क नहीं पड़ता है। सच्चे फैंस को शुक्रिया।'
कविता कौशिक के अलावा कल रात निशांत सिंह मलखानी को भी बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जहां निशांत को घरवालों ने वोट देकर बाहर किया। निशांत ने भी घर से निकलने के बाद वीडियो शेयर कर मेकर्स को ताना मारा। वीडियो में निशांत कह रहे हैं- 'इस हफ्ते बिग बॉस के घर में मेरे साथ जो हुआ..जो मुझे कहा गया। उसके लिए मेरा सिर्फ एक जवाब है- चमक सबको नजर आती है...पर अंधेरा वो कोई नहीं देख पाता है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल