Promo Video:कविता कौशिक के लगाए आरोपों से टूटे एजाज खान, रो-रोकर कही ये बात
10/29/2020 2:00:34 PM

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस' के अंदर रिश्ते बनना और बिगड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। इस शो में समय और सहूलियत के हिसाब से लोगों के बीच दोस्ती और दुश्मनी होती है। यहां कई बार दोस्त से दुश्मनी और दुश्मन से दोस्ती करते देखा जाता है। वहीं एक्टर एजाज खान भी रिश्तों के इस भंवर में फंस गए हैं।
जहां एक तरफ वह पवित्रा पुनिया को लेकर काफी कन्फ्यूज हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी दोस्ती कविता कौशिक के साथ भी खतरे में पड़ चुकी है। इस बात का सबूत 'बिग बॉस 14' का नया प्रोमो है। नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि आज रात एजाज खान और कविता कौशिक के बीच जबरदस्त लड़ाई होगी।
प्रोमो में कविता कौशिक एजाज खान पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। कविता कौशिक कह रही हैं कि एजाज खान तुम्हारी वजह से घर में मेरा कोई कनेक्शन नहीं बन पा रहा है। ये बात सुनकर एजाज खान हैरान हो जाते हैं।
इस लड़ाई के बाद कविता तबादले के टास्क के दौरान भी एजाजपर हमला बोलेंगी। सभी घरवालों के सामने आरोप लगाते हुए कविता कौशिक कहेंगी एजाज खान ने 'बिग बॉस 14' के घर में मेरी इस्तेमाल किया है।
मुझे देखते ही उन्होंने मुझे अपना दोस्त बता दिया। जबकि मैं एजाज खान से ज्यादा अभिनव शुक्ला को जानती हूं। ये बात सुनकर एजाज खान कविता कौशिक को अपनी बात समझाने की कोशिश करेंगे लेकिन वो उनकी एक बात नहीं सुनेंगी।
कविता कौशिक की ये बेरुखी देखकर एजाज खान का दिल टूट जाएगा जिसके बाद वह कैमरे के आगे फूट फूटकर रोते नजर आएंगे। एजाज कहते दिख रहे हैं कि मुझे नहीं पता कि कौन मेरा दोस्त है और कौन नहीं.... लेकिन मैं कविता कौशिक को अपनी अच्छी दोस्त मानता था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

स्कूलों को मिले 77 प्रधानाचार्य, आदेश जारी

Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय

MP BREAKING: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, उज्जैन दक्षिण से हैं विधायक...

हिमाचल सरकार के एक साल का जश्न कार्यक्रम थोड़ी देर में, प्रियंका नहीं आएंगी, सुक्खू गिनाएंगे 365 उपलब्धियां