''बिग बॉस 15'' मेकर्स ने विवेक मिश्रा को न्यूड योगा के लिए किया अप्रोच, एक्स कंटेस्‍टेंट बोले- एक दिन का 50 लाख लूंगा

7/31/2021 3:29:35 PM

मुंबई. शो 'बिग बॉस 15' ओटीटी पर 8 अगस्त से शुरू हो रहा है। फैंस इसका ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। इस शो में लोगों को बोल्डनेस भी देखने को मिल सकती है। हाल ही में 'बिग बॉस 7' के कंटेस्टेंट रहे चुके विवेक मिश्रा ने 'बिग बॉस 15' को लेकर खुलासा किया है। 

PunjabKesari
विवेक मिश्रा न्यूड और सेमी न्यूड योगा के लिए जाने जाते हैं। 'बिग बॉस 15' में विवेक को न्यूड योगा के लिए अप्रोच किया गया। इसके जवाब में विवेक ने कहा- 'मुझे ओटीटी का हिस्‍सा बनने और शो में न्‍यूड योग करने का ऑफर हुआ था ताकि कंटेन्ट में तड़का लगे। मैं यह सुनकर चौंक गया। मेकर्स 5 पूर्व कंटेस्‍टेंट्स को शो के लिए ढूंढ रहे हैं। मैं एक पायनियर शो के लिए न्‍यूड योग परफॉर्म क्‍यों करूं। मैं बहुत सेक्‍सी हूं और वह करने के लिए बहुत महंगा हूं। मैंने उनसे कहा कि अगर आप यह चाहते हैं तो आपको एक दिन के 50 लाख रुपये देने होंगे। मैं स्‍टारलेट नहीं हूं या मैं न्‍यूड योग के आधार पर शो में नहीं दिखना चाहता हूं।'

PunjabKesari
विवेक ने आगे कहा- 'ईमानदारी से कहूं तो रिएलिटी शो एंकर के हिसाब से नहीं चलता है। उसका योगदान बिल्‍कुल होता है लेकिन सफलता का बड़ा कारण कंटेस्‍टेंट्स और कंटेन्ट होते हैं। फिर सलमान खान हों, करण जौहर हों या फिर जेनिफर लोपेज ही क्‍यों ना हों, उन्‍हें शो में उनकी पर्सनैलिटी, ग्‍लैमर के लिए जोड़ा जाता है मगर शो तभी चलता है जब कंटेस्‍टेंट्स अच्‍छे होते हैं। अभी मैंने कॉमेडी शो को ओके किया है।' 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Related News

Recommended News