भूमि पेडनेकर ने ट्रेडिशनल लुक में लगाया बोल्डनेस का तड़का, अपनी ही दीवाली पार्टी बहन समीक्षा संग हसीना ने चुराई लाइमलाइट
10/22/2022 9:42:43 AM

मुंबई: बी-टाउन में इस समय दीवाली का जश्न देखने को मिल रहा है। बीते दिनों कई स्टार्स ने अपने घर दीवाली पार्टी रखी। वहीं अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का नाम शामिल हो गया है। शुक्रवार रात को भूमि पेडनेकर ने अपने घर दीवाली पार्टी होस्ट की जिसमें कई स्टार्स ने शिरकत की। हालांकि सारी महफिल पार्टी की होस्ट भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर ने लूट ली।
दोनों ही बहनों का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। भूमि ने दीवाली पार्टी के लिए राजस्थानी स्टाइल का ट्रेडिशनल आउटफिट चुना जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। लुक की बात करें तो भूमि मल्टीकलर के डिजाइनर लहंगे में दिखीं।
इस लहंगे के साथ भूमि ने डीपनेक ब्लाउज पेयर किया था। जब भूमि कैमरों के सामने आए तो हर किसी का फोकस उन्हीं पर टिक गया।
इस ड्रेस के साथ उन्होंने ज्वैलरी भी काफी एथनिक स्टाइल की चुनीं तो उनका हेयरस्टाइल भी सबसे अलग लगा।
ट्रेडिशनल लुक में भी भूमि ने पूरी तरह बोल्डनेस का तड़का लगा दिया। वहीं उनकी बहन समीक्षा स्लिवर लहंगा में बला की खूबसूरत लगी।
स्लीवलेट ब्लाउज के साथ कैरी कर उन्होंने भी लाइमलाइट बंटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फैंस पेडनेकर सिस्टर्स की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो भूमि पेडनेकर इस साल 'बधाई दो' और 'रक्षा बंधन' जैसी फिल्मों में नजर आई। अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह 'गोविंदा नाम मेरा', 'भीड़', 'भक्षक', 'द लेडी किलर', 'अफवाह', 'थैंक यू फॉर कनिंग' जैसी फिल्मों में दिखेंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पीटा, बेहोशी की हालत में लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक