''द लेडी किलर'' में नजर आएंगे अर्जुन और भूमि, मनाली में शुरू की शूटिंग
4/19/2022 10:36:36 AM

मुंबई. एक्टर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द लेडी किलर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों ने मनाली में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अर्जुन और भूमि ने तस्वीरें शेयर कर शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है।
भूमि ने दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक में एक्ट्रेस अर्जुन के साथ पोज दे रही है। भूमि ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक कम्पलीट किया हुआ है। वहीं अर्जुन ब्लैक टी-शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं।
दूसरी तस्वीर में सोलांग वैली और प्लेन दिखाई दे रहे हैं।
इसके अलावा अर्जुन ने तस्वीर शेयर की है, जिसमें कई पर्वत नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने लिखा- नई शुरुआत फिल्म नंबर 18 यहां शुरू होती है। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें 'द लेडी किलर' छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी से रूबरू कराएंगे। इस फिल्म का निर्माण कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले किया जा रहा है। अजय बहल इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।