निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बताया ''नंगा नाच'' तो भड़की अक्षरा सिंह, बोलीं- क्या आपके बॉलीवुड में पूजा होती है?''

9/18/2020 12:59:24 PM

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस का ड्रग्स मामला इन दिनों काफी गर्माया हुआ है। यह मुद्दा अब संसद तक भी पहुंच गया है। बीते दिनों भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने संसद में ड्रग का मुद्दा उठाया। जिसका जया बच्चन ने करारा जवाब दिया। इसके बाद ये मुद्दा बढ़ता ही जा रहा है। अब बात भोजपुरी इंडस्ट्री पर भी आ गई। बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फैली अश्लीलता पर भी बात होनी चाहिए। अनुभव सिन्हा की इस बात का भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने करारा जवाब दिया है।

PunjabKesari
दरअसल अनुभव सिन्हा ने रवि किशन को जवाब देते हुए लिखा था कि 'बड़ा आभारी हूं भाई रवि किशन का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की। थोड़ी बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले 30 साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का जहर घोला गया है, उस पर भी बात होनी है। जिम्मेदार हैं वो।'

PunjabKesari
अब अनुभव सिन्हा के नंगा नांच वाले बयान पर अक्षरा सिंह ने सवाल किया है कि अगर 'भोजपुरी में नंगा नाच होता है तो क्या आपके बॉलीवुड में पूजा होती है?' अक्षरा ने रवि किशन का समर्थन करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और इसमें अक्षरा ने अनुभव सिन्हा को खूब खरी-खोटी सुनाई है।

View this post on Instagram

@anubhavsinhaa proud to be a bhojpuri kalakar 🙏 @ravikishann @kanganaranaut #istanwithravikishan #justiceforssr #justiceforkangana

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

शेयर वीडियो में अक्षरा सिंह कह रही है, 'रवि किशन ने जो अपना नाम बनाया है वो नंगा नाच करके नहीं बनाया। पहले आप अपनी इंडस्ट्री में झांकिए फिर किसी दूसरे पर अंगुली उठाइए। अगर इंडस्ट्री में कोई सुधार की बात कर रहा है तो इसमें गलत क्या है। अनुभव सिन्हा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए नंगा नाच शब्द का प्रयोग किया। उन्हें लोग फिल्म 'थप्पड़' के लिए जानते हैं और ऐसा भी सुना है कि वो महिला सशक्तिकरण के लिए काम करते हैं। लेकिन वो ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। वो तो आपनी मातृभाषा को ही गाली दे रहे हैं।' 

PunjabKesari
अक्षरा सिंह ने आगे कहा, 'मैंने सुना है कि आप बनारस से हैं। गर्व होता है कि आप हमारे क्षेत्र से हैं। लेकिन अनुभव सिन्हा की जानकारी के लिए बता हूं कि गुमनाम भोजपुरी इंडस्ट्री को पहचान दिलाने में रवि किशन की बहुत बड़ी भूमिका रही है। भोजपुरी इंडस्ट्री ने बिना किसी की मदद के अपनी पहचान बनाई है। मैं मानती हूं कि हर भाषा में कुछ फिल्में वैसी बनती हैं लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री ने अच्छी फिल्में भी दी हैं।'

PunjabKesari
इसके अलावा अक्षरा ने कहा, 'दुनिया आपके बॉलीवुड इंडस्ट्री की सच्चाई देख रही है। फिर चाहें वो आत्महत्या हो, हत्याकांड हो या फिर ड्रग्स का मामला हो। लोग सब जानते हैं। फिर आप करें तो सब कुछ अच्छा और हम करें तो गंदे हैं। अनुभव जी आप बेशक अच्छा काम करते हैं लेकिन दूसरों के काम की निंदा करने का आपको हक नहीं है। आप भोजपुरी के लिए अच्छा काम कर सकते हैं, लेकिन आप तब कहां थे जब भोजपुरी की स्थिति खराब थी। आज जब दिग्गजों ने भोजपुरी में काम करके उसे उस लायक बना दिया तो आप जुमा जुमा चार दिन हुए आए और भोजपुरी पर अंगुली उठाने लगे। पहले आप अपनी इंडस्ट्री में झांकिए फिर किसी दूसरे पर अंगुली उठाइए। निंदा तब करिए जब आप उस काबिल हों। आपकी इंडस्ट्री में भोजपुरी से ज्यादा नंगा नाच होता है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News