छठ पूजा: सिर पर दउरा उठाकर घाट पर पहुंचे भोजपुरी एक्टर रवि किशन, व्रती महिलाओं के साथ खूब दिए पोज
11/11/2021 2:08:08 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश भर में अब तक महापर्व छठ पर्व की खूब धूम देखने को मिली। आम लोगों के साथ-साथ नेता-अभिनेता भी छठी मैय्या के रंग में रंगे नजर आए। हालांकि आज इस महापर्व का सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समापन्न हो गया है। अब सोशल मीडिया पर छठ सेलिब्रेशन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच मशहूर भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने भी पूजा घाट से छठ सेलिब्रेशन की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो व्रतियों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
सूर्योपासना के महापर्व पर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने पूजा घाटों पर सदर सांसद रवि किशन भी पहुंचे। इस दौरान गुरु गोरक्षनाथ मंदिर, राजघाट, रामघाट और हुनुमानगढ़ी के अलावा विभिन्न घाटों पर पहुंचकर रवि किशन ने व्रती महिलाओं के साथ पोज दिए। साथ ही उन्होंने व्रतियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी पूजा अर्चना के माध्यम से समस्त गोरखपुरवासियों के कल्याण की कामना करें।
आज सुबह रवि किशन सिर पर दउरा उठाकर राजघाट पहुंचे। यहां निरीक्षण करने के बाद उन्होंने व्रती महिलाओं से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया। साथ की कई महिलाओं को अर्घ्य भी दिलाया।
रवि किशन की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस कमेंट कर इन पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
NSA डोभाल से मिले ब्लिंकन,कहा- वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा अमेरिका

Recommended News

पाकिस्तान अपने यहां हिंसा के लिए अफगानिस्तान को दोषी न ठहराए:तालिबान

श्री गुरु रविदास जी के मेले व शोभायात्रा के दौरान कौन सा रास्ता कब रहेगा बंद, पढ़ें पूरी जानकारी

Mahabalipuram: प्राचीन मंदिरों की नगरी महाबलीपुरम

अंधविश्वास ने ली 3 माह की बच्ची की जान, निमोनिया के इलाज के लिए 51 बार गर्म सलाखों से दागा, मौत