'स्ट्रगल के टाइम पीछे हाथ रगड़ते हुए जाते थे लोग' सालों बाद छलका काॅमेडियन भारती सिंह का दर्द
7/17/2021 9:04:57 AM

मुंबई: काॅमेडियन भारती सिंह ने फर्श से अर्श तक का सफर कितनी परेशानियों से जूझते हुए पार किया ये हर किसी के लिए मिसाल है। आज भारती जिस मुकाम पर इसके के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। वैसे तो भारती की की स्ट्रगल स्टोरी से हम सब अच्छी तरह वाकिफ हैं लेकिन हाल ही में काॅमेडियन ने अपनी अपनी लाइफ को कुछ ऐसी बातें रिवील की जिसे सुन आपको भी काफी हैरान हो गई। भारती ने सालों बाद अपने पिता से लेकर अपने करियर तक पर उन्होंने बात की है और काफी कुछ अनसुनी बातें सुनाई।
भारती सिंह ने बताया कि किस तरह करियर के शुरू में वो मां को साथ लेकर शोज करने जाती थीं और इसके पीछे एक खास वजह थी। दरअसल, शो के दौरान लोग उन्हें गलत तरीके से छूते थे।भारती हाल ही में मनीष पॉल के पॉडकास्ट का हिस्सा बनी थीं जहां सालों बाद उन्होंने अपने दर्द को बयां किया।
भारती ने कहा-'कई बार इवेंट के कॉर्डिनेटर बदतमीजी करते थे। वे लोग मेरे पीछे हाथ रगड़कर चले जाते थे। मुझे पता होता था कि यह गलत है लेकिन तब मैं यह भी सोचती थी कि यह तो मेरे अंकल जैसे हैं और मेरे साथ गलत नहीं कर सकते हैं। शायद मैं गलत थी और वह सही थे। अब मुझे पता चलता है कि यह सब बहुत गलत था।'
अपनी बात जारी रखते हुए भारती ने कहा-'मुझे लगता था कि यह सब ठीक नहीं है मगर मुझे कुछ समझ नहीं थी। अब मैं इन सब बातों का विरोध कर सकती हूं। अब मैं कह सकती हूं- क्या बात है? क्या देख रहे हो? बाहर जाओ मुझे चेंज करना है। अब मैं बोल सकती हूं लेकिन तब मुझमें विरोध करने की हिम्मत नहीं थी।'
मां से लोग करते थे बदतमीजी
इस चैट शो के दौरान भारती सिंह ने अपने बचपन के स्ट्रगल के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- 'मुझे याद है कि दुकानदार हमारे घर पर आकर अपनी उधारी मांगते थे। वे मेरी मां का हाथ पकड़ लेते थे। तब मुझे पता नहीं था कि वे मेरी मां के साथ बदतमीजी कर रहे हैं। यहां तक कि एक बार तो एक ने मेरी मां के कंधों पर हाथ भी रख दिया था। तब मेरी मां ने कहा- तुम्हें शर्म नहीं आती है। मेरे बच्चे हैं, मेरे पति गुजर चुके हैं और तुम इस तरह से व्यवहार कर रहे हो।' भारती जिस समय की यह बात बता रही थीं उस समय उनकी मां की उम्र केवल 24 साल थी।
बता दें कि भारती सिंग ने टीवी रियलिटी शो लाफ्टर चैलेंज से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारती ने कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाईट बचाओ जैसे कॉमेडी शोज किए और इसी दौरान उनकी मुलाकात राइटर हर्ष लिंबाचिया से हुई थी। भारती सिंह ने 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Tourism Development: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- मथुरा में जल्द होगा 18 परियोजनाओं का लोकार्पण

घर में सुख- समृद्धि लाता है सफेद ''आक का पौधा''! मिलेगी ढेर सारी बरकत, होगी धन की बरसात

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर में होने लगेगा सब अशुभ