Drugs Case: टली भारती सिंह और उनके पति हर्ष की जमानत याचिका की सुनवाई,आज भी जेल में कटेगी कपल की रात !

11/23/2020 11:33:42 AM

मुंबई: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुईं काॅमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की जमानत याचिका पर आज एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन  सरकारी वकील अतुल सरपांडे सेशन कोर्ट के दो अलग-अलग सुनवाई में बिजी है। जिसकी वजह से वकील एनसीबी का पक्ष नहीं रख पाएंगे। वहीं अब एनसीबी के अधिकारी सुनवाई को लेकर कोर्ट से मंगलवार को भारती और हर्ष की याचिका पर सुनवाई करने की अपील करेंगे।

अगर एनडीपीएस कोर्ट ने एनसीबी की बात पर विचार करते हुए मंगलवार को सुनवाई करने का फैसला सुनाएगा, तो हर्ष और भारती को एक और रात जेल में बितानी पड़ेगी यानी भारती और हर्ष की जमानत याचिका पर मंगलवार(24 नवंबर) को होगी।

बता दें कि रविवार को दोनों कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।भारती सिंह को बायकुला जेल लाया गया जहां वो चार दिसंबर तक रहेंगी। वहीं उनके पति हर्ष लिंबचिया को तलोजा जेल में हैं। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने केबाद दोनों ने वकील अयाज खान के जरिए जमानत याचिकाएं दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई होनी थी।

 

भारती और हर्ष के साथ दो ड्रग पेडलर्स को भी कोर्ट में पेश किया गया थाय़ इन ड्रग पेडलर्स को पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया हैय़ बता दें कि शनिवार को एनसीबी ने भारती सिंह के दफ्तर और घर पर छापेमारी की थीय़ इस छापेमारी में 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। इसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया। दोनों को अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ की गई। इस पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Smita Sharma