थाईलैंड में पति संग वेकेशन एंजॉय कर रही भाग्यश्री, आलीशान रेस्टोरेंट में हिमालय संग लिया ड्रिंक्स का मजा
6/25/2022 12:57:37 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस भाग्यश्री इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह इस दिनों अपने पति हिमालय दासानी संग थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। वहां से एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने ड्रीम वेकेशन की वीडियोज शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
इंस्टा पर वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने लिखा, ‘हिमालय के साथ बीती रात।’ वीडियो में वह रेस्टोरेंट के अंदर टहलती नजर आ रही हैं और हिमालय ड्रिंक्स के लिए उनके साथ आते हैं।
इससे पहली भी एक्ट्रेस ने बैंकॉक के एक रेस्टोरेंट से वीडियो शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘रेस्टो-बार में माई डार्लिंग के साथ माई डार्लिंग। #डेटनाइट बैंकॉक में।
फैंस कपल के एक साथ के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम की बात करें तो भाग्यश्री ने साल 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ नजर आईं थीं। भाग्यश्री ने हिमालय के साथ ‘क़ैद में है बुलबुल (1989’), ‘त्यागी और पायल (1992)’ फिल्मों में भी काम किया। इसके अलावा वह ‘घर आया मेरा परदेसी (1993)’, ‘सौतन की सौतन (1997)’, ‘हमको दीवाना कर गए (2006)’, ‘रेड अलर्ट: द वॉर विदिन (2010)’ और ‘सीताराम कल्याण (2019)’ जैसी कई अन्य कई फिल्मों में भी नजर आईं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

कलावा बांधने व बंधवाते समय रखें इन नियमों का ध्यान वरना दिनों में हो जाएंगे कंगाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की

Janmashtami: जीवन में कठिनाइयों का समय समाप्त नहीं हो रहा है तो...