स्काई ब्लू टॉप और डेनिम में बेला हदीद का स्टाइलिश लुक, सीढ़ियों पर बैठ दिखाईं कातिलाना अदाएं
8/16/2021 5:33:59 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला हदीद अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर अपने हॉट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में एक बार फिर उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर महफिल लुटी है। फैंस उनके नए लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं।
लुक की बात करें तो बेला इन फोटोज में लाइट कलर के स्काई ब्लू टॉप में नजर आ रही है।
स्लीव्स और नेक कट टॉप में उनका हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। इस टॉप के साथ उन्होंने डेनिम पैंट को मैच किया हुआ है।
इस ड्रेसअप के साथ खुले बाल, हाथों में ब्रेसलेट और रिंग्स उनके लुक को यूनिक बना रही है।
लुक को कमप्लीट करते हुए हसीना सीढ़ियों पर बैठ अलग-अलग स्टाइल में पोज दे रही हैं।
बता दें, बेला हदीद विक्टोरियाज सीक्रेट की सुपरमॉडल हैं। वह सुपरमॉडल गिगी हदीद की छोटी बहन हैं। बेला काफी यंग ऐज से मॉडलिंग की दुनिया का हिस्सा हैं। दुनिया की टॉप मॉडल्स में उनका नाम आता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए रिचर्ड वर्मा के नाम की पुष्टि की

नोएडा में दीवार गिरने से दो लोग घायल

मुंबई में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया

Srimad Bhagavad Gita: श्रीमद्भगवद्गीता यथारूप से जानें यज्ञ के रूप और सबसे अच्छा यज्ञ