Separation:14 साल बाद गे पार्टनर सिद्धांत से अलग हुए अपूर्व असरानी, कहा-''हर दिन प्‍यार को जिया पर भारत में आती है मुश्‍किल''

4/4/2021 10:41:28 AM

मुंबई: बाॅलीवुड के फेमस राइटर, फिल्ममेकर औरर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अपूर्व असरानी अक्सर अपने पार्टनर सिद्धांत पिल्‍लई के साथ समलैंगिक संबंधों के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं। कुछ समय पहले ही दोनों ने मुंबई में घर लिया था। लेकिन अब हाल ही में अपूर्व असरानी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसे देख सब हैरान हो गए हैं।

अपूर्व ने सिद्धांत से अलग होने का निर्णय लिया है जिसके बाद से वो फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। दोनों 14 साल से रिलेशनशिप थे लेकिन अब इनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है। अपूर्व असरानी ने लिखा-'आप सभी को भारी दिल के साथ बताना पड़ रहा है कि मैं और सिद्धांत अलग हो रहे हैं। मुझे पता है कि हमें LGBTQ समुदाय में रोल मॉडल की तरह देखा जाता था, अब मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि इन 14 सालों का हर दिन महत्वपूर्ण था लेकिन अब सब ठीक नहीं चल रहा था और हम अलग हो रहे हैं।'

View this post on Instagram

A post shared by Apurva (@apurva_asrani)

अपूर्व ने आगे लिखा-'एक ही लिंग के कपल्स को भारत में कोई महत्ता नहीं दी जाती, न ही कोई रोल मॉडल होते हैं जिनसे प्रेरणा ली जा सके। हमें लगता है कि हम अपने पथ का चुनाव कर चुके हैं, लेकिन हम भारत की अपनी पहली पीढ़ी हैं, जिन्होंने अपने प्यार को पूरी तरह से स्वीकारा। मैं आप सबसे गुजारिश करता हूंं कि हमारी भावनाओं का सम्मान करें और किसी भी तरह की अटकलें ना लगाएं, यह हमारे लिए बहुत मुश्किल समय है।'

13 साल तक एक-दूसरे को कजिन बताया

अपूर्व ने सालभर पहले ही सिद्धांत के साथ मुंबई में घर खरीदा था। तब उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए लिखा था-13 साल तक हम एक-दूसरे को कजिन बताते रहे, ताकि हमें साथ रहने के लिए घर किराएपर मिल सके।

 

हमें कहा गया था कि घर के पर्दे बंद रखें, ताकि पड़ोसियों को यह पता न चले कि आपका रिश्ता क्या है? हाल ही में हमने अपना घर खरीदा है। अब हम पड़ोसियों को खुलकर कह सकते हैं कि हम पार्टनर हैं। अब समय आ गया है, जब एलजीबीटीक्यू परिवारों को सामान्य रूप से अपना लिया जाए।

बता दें कि अपूर्व एक एडीटर हैं। उन्होंने सत्या, शाहिद, मेड इन हैवन और अलीगढ़ जैसी फिल्मों की एडीटिंग की है। इसके अलावा उन्होंने 'क्रिमिनल जस्टिस' के स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स भी लिखे हैं। अपूर्व को साल 2000 मेंफिल्म स्निप के लिए राष्ट्रीय पुस्कार से सम्मानित किया गया था। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Content Writer

Smita Sharma