300-400 रु. मांगने को मजबूर हुए शिवांगी-श्वेता के को-स्टार राजेश करीर, वीडियो शेयर कर कहा- 'जीना चाह

6/3/2020 10:02:36 AM

मुंबई: महामारी कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग रोक दी गई है। काम न होने की वजह से कई टीवी स्टार्स वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। अब इस लिस्ट में एक और एक्टर राजेश करीर का नाम जुड़ गया है। बता दें कि राजेश करीर ने टीवी शो 'बेगुसराय' में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि स्टार शिवांगी जोशी के पिता की भूमिका निभाई थी। सीरियल में विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी भी मुख्य भूमिका में थे। अब राजेश करीर ने अपने बेटे के फेसबुक पेज के माध्यम से एक बेहद इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राजेश बेहद हताश होकर अपनी स्थिति के बारे में बात कर रहे हैं।

वीडियो में राजेश करीर कहते हैं- 'दोस्तों, मैं राजेश करीर कलाकार हूं, बहुत सारे लोग पहचानते होंगे मुझे। बात यह है कि अगर शर्म करूंगा तो जिंदगी बहुत भारी पड़ने वाली है। ऐसा मुझे लग रहा है। बस इतनी गुजारिश करना चाहता हूं कि मुझे मदद की सख्त जरूरत है'। एक्टर ने आगे कहा-'हालात बहुत ही नाजुक बने हुए हैं हमारे। मुंबई में परिवार के साथ 15-16 साल से रहता हूं। वैसे भी मैं काफी वक्त से खाली था। अब तो दो तीन महीने हो गए हैं हालत बहुत ज्यादा खराब हो रही है। आप लोगों से मेरा निवेदन है कि भले 300, 400 या 500 रुपये डाल देंगे तो, क्योंकि शूटिंग कब शुरू होगी, मुझे काम मिले न मिले कुछ पता नहीं है।'

वीडियो में अपनी बात खत्म करते हुए एक्टर ने कहा-'जिंदगी ऐसी होगी गई है कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैं जीना चाहता हूं बस, हां मैं जीना चाहता हूं। इतनी मेरी हाथ जोड़ के निवेदन है आपसे। जितना भी करें, मैं पंजाब वापस जाना चाहता हूं, जहां पर छोटा-मोटा काम जरूर करूंगा। वह वक्त तय करेगा, कृप्या मेरी मदद करें।'अपनी इस वीडियो के साथ राजेश करीर ने अपने बैंक खाते का अकाउंट और अपना फोन नंबर भी शेयर किया है। डिटेल और फोन नंबर शेयर कर रहा हूं आपके साथ - Rajesh Kareer, Bank Of Baroda - 51480100003627, IFSC BARBONAITHA...Branh Naigaon (East) मोबाइल नंबर- 9821282683। बता दें कि राजेश 'बेगुसराय' के अलावा 'मंगल पांडे', 'जॉन डे', 'अग्निपथ-2' जैसे की टीवी शो में काम कर चुके हैं। 

 

Smita Sharma