रिलीज से पहले KRK ने रिवील किया ''भोला'' का क्लाइमैक्स, Ajay के रंग का भी उड़ाया मजाक
3/29/2023 11:04:20 AM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रिटक केआरके हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वह हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखना भी नहीं भूलते हैं। इसी बीच अब एक बार फिर केआरके के कुछ ट्व़ीव वायरल हो रहे है, जो उन्होंने अजय देवगन के फिल्म भोला को लेकर किए हैं। इन ट्वि्ट्स में केआरके ने अजय की फिल्म पर तंज कसा है और अपना रिव्यू दिया है। साथ ही अजय देवगन के रंग को लेकर भी मजाक उड़ाया है।
केआरके की फिल्म को बताया डिजास्टर
दरअसल, केआरके ने भोला के प्रेश शोज होने के बाद ये ट्वीट्स किए हैं। अपने एक ट्वीट में केआरके ने लिखा- "भोला का प्रेश शो हो चुका है और समोसा क्रिटक तक डिप्रेशन में हैं। 30 मिनट की फिल्म के बाद फिल्म में रात हो जाती है और ऑडियंस अजय देवगन को उनके गोरे रंग की वजह से देख ही नहीं पाती। ये साउछ इंडियन फिल्म कैथी की फ्रेम टू फ्रेम कॉपी है, जिसे झेलना मुश्किल है। अजय गलत नहीं हो सकते।"
Press show of #Bholaa is over and even Samosa critics have gone in depression. After 30 minutes Film enters in the night and then audiences can’t see even Ajay Devgan coz of his white colour.🤪 It’s frame to frame copy of south film #Kaithi but unbearable. Ajay can’t go wrong.😁
— KRK (@kamaalrkhan) March 28, 2023
केआरके ने रिवील किया भोला का क्लाइमैक्स
इसके अगले ट्वीट में केआके ने फिल्म का क्लाइकमेक्स भी रिवील कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "अभिषेक बच्चन फिल्म के आखिर में आते हैं, जिसका सिर्फ एक हाथ है, यानी वो शोले के गब्बर सिंह हैं। वो वादा करता है कि भोला 2 में बदला लेंगे, लेकिन भोला 2 बनेगा कैसे जब भोला ही डिजास्टर हो जाएगी।"
Abhishek Bachchan comes in the last scene of #Bholaa who is having only one hand, means he is Gabbar Singh of #Sholay. He promises to take revenge in #Bholaa2! Lekin #Bholaa2 Banegi Kaise Jab #Bholaa Disaster Ho Jaayegi.🤪
— KRK (@kamaalrkhan) March 28, 2023
ट्वीट के बाद यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
बता दें कि, अजय की फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही केआरके ये ट्वीट सभी जगह वायरल हो गए हैं। इन ट्वीट के बाद यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने केआरके के साथ दिया है तो कुछ ने उन्हें खूब लताड़ा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता