अर्चना गौतम के लिए सलमान ने लगाई प्रियंका चौधरी की क्लास, बोले-'दिखने की चाह में आप अपने दोस्त की बलि चढ़ाती हैं'
11/26/2022 9:40:09 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस 16' के घर में इस हफ्ते कई बड़ी लड़ाईयां देखने को मिलीं। इनमें सबसे बड़ी लड़ाई साजिद खान और अर्चना गौतम की थी। आलम ये था कि साजिद अर्चना की हरकतों से इतना परेशान हुए कि उन्हें मारने के लिए भी दौड़े। इस लड़ाई में कौन गलत था कौन सही, हम इसकी बात नहीं करने जा रहे हैं, लेकिन उनकी बात जरूर करेंगे जिन्होंने यहां अपना-अपना रंग दिखाया।
इस शुक्रवार के वार में सलमान खान इसी लड़ाई पर बात की । इसके साथ ही सलमान ने प्रियंका चाहर चौधरी की क्लास लगाई। सलमान ने सबसे पहले घर वालों की क्लास लगाते हुए कहा, 'एक तरफ वो हैं जो साजिद के साथ खड़े हैं और एक साइड में वो हैं जो अर्चना के साथ खड़े होते हैं लेकिन उन्हीं की गलतियों को सामने लाते हैं।'
इस दौरान उन्होंने प्रिंयंका से सवाल करते हुए कहा-'इस हफ्ते ऐसी कोई भी घटना बताइए जहां पर आपने अर्चना का साथ दिया हो।' इस पर प्रियंका कहती हैं- 'मैंने अभी बाहर बैठकर साजिद जी को बोला था कि अगर वो पोक करती है, वो कुछ बोलती है तो आप अपना आपा मत खोइए।'इस पर सलमान ने पूछा-''इसमें आप फिर अर्चना को कैसे सपोर्ट कर रही हैं?'
प्रियंका ने कहा-'ये मेरे ऊपर ही आती है, मुझे क्या-क्या बोलती है, नाली की औरत बोलती है तो मैं कैसे सपोर्ट करूं इसे।' सलमान फिर कहते हैं-'जब रैंडम बातचीत होती है और अर्चना बोलती हैं दूसरों के बारे में तब आप खीं खीं करके हंसती हैं। तब आपको बड़ा फनी लगता है, लेकिन वही बात जब सबके सामने किसी के मुंह पर कहती है तब आप पीछे हट जाती हैं। नैशनल टेलिविजन पर सब चीज दिखने की चाह में आप अपने दोस्त की बलि चढ़ाती हैं।'
बता दें कि पिछली लड़ाई में जब साजिद खान और अर्चना गौतम मां-बाप को लेकर हुए गाली गलौज के मुद्दे पर भिड़े हुए थे तो उस दौरान घर के लगभग सभी सदस्य अर्चना को गलत ठहरा रहे थे और वे साजिद की सपोर्ट कर रहे थे। इस दौरान कई लोगों ने अर्चना को समझाने की भी कोशिश की। इनमें प्रियंका भी शामिल थीं पर अर्चना को अब तक अपनी गलतियों का एहसास नहीं हुआ है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर