Party:शो जीतकर लौटीं दिव्या का घर पर हुआ शानदार स्वागत,बाॅयफ्रेंड वरुण संग खूब मचाया धमाल
9/19/2021 3:00:12 PM

मुंबई: 18 सितंबर को बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंडफिनाले था। सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए दिव्या अग्रवाल ने ओटीटी बिग बाॅस के पहले सीजन की ट्राॅफी अपने नाम की। फिनाले में दिव्या अग्रवाल के साथ साथ निशांत भट्ट, राकेश बापट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल थे। इससे पहले दिव्या एस ऑफ स्पेस का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
इस ट्राॅफी को जीत दिव्या ने साबित कर दिया कि वह रियलिटी शो की क्वीन हैं। शो को जीतने के बाद दिव्या ने अपने बॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ पार्टी की। पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिव्या वरुण को केक खिलाती नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण दिव्या को कसकर हग कर रहे हैं। वहीं दिव्या केक काटकर सबसे पहले वरुण को खिलाती हैं।
दिव्या के आसपास उनके दोस्त और फैमिली मेंबर्स भी हैं। कपल के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।
बिना कनेक्शन के आगे बढ़ीं दिव्या
इस शो में दिव्या इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट रही हैं, जो अपने कनेक्शन के एलिमिनेट होने के बावजूद दमदार तरीके से आगे बढ़ीं। इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन दिव्या कहीं भी कमजोर होने या टूटने की बजाय हर पड़ाव के साथ और मजबूत होती चली गईं।
शो में दिव्या को कई बार टारगेट भी किया गया था। यही वजह है फिनाले में जब करण जौहर ने दिव्या को विनर बताया तो दिव्या की आंखों से आंसू निकल आए।
शो में उतार-चढ़ाव भरा रहा दिव्या का सफर
दिव्या का शो में सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। शमिता से शुरुआत में उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग थी लेकिन धीरे-धीरे दोनों की बॉन्डिंग बिगड़ गई। कई मौकों पर ये लड़ती ही नजर आई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका के एयरस्पेस पर दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, रक्षा मंत्रालय ने कहा- 3 बसों जितना बड़ा था साइज

Friday special: धन की कमी से जूझ रहे हैं, आज करें ये अचूक उपाय

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए राहत... सरकार ने एक साल के लिए बढ़ाई ऋण वसूली की अवधि

Broom Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखा झाड़ू-पोछा, मां लक्ष्मी को करता है प्रसन्न