घरवालों पर बरसते हुए सलमान बोले-''सिद्धार्थ शो जीतकर गया वो अकेले 14 के खिलाफ खड़ा हो जाता..यहां एक ऐसा दिखा दो'',यूजर्स बोले-''शेर एक''
11/28/2021 1:42:18 PM

मुंबई: 'बिग बाॅस 1'3 विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को दो महीने से ऊपर हो गए हैं लेकिन एक्टर की यादें आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा है। सिद्धार्थ ने सिर्फ टीवी सिरियल में अभिनय से ही नहीं बल्कि रियलिटी शोज में भी अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता था। बिग बाॅस 13 के दौरान उनके दमदार अंदाज को फैंस ने काफी पसंद किया। सिद्धार्थ शुक्ला हर टास्क में अपनी जान लगा देते थे। सिद्धार्थ बाकी कंटेस्टेंट्स पर हावी रहे और सोशल मीडिया पर भी छाए रहे। इसी बीच बिग बाॅस के होस्ट और एक्टर सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया।
सलमान ने सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए कहा कि वह सही मायने में विजेता थे। दरअसल, सलमान इस बात से बेहद नाराज थे कि बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स कुछ भी नहीं कर रहे हैं और शो में जान डालने के लिए पिछले सीजनों के कुछ कंटेस्टेंट्स को शो में लाना पड़ा।
सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में सारे सदस्यों की क्लास लगाते हुए कहा कि एक भी ऐसा सदस्य नहीं है जो एक महीने में जीनियस की तरह सामने आया हो। सलमान ने कहा-'बिग बॉस के इतिहास में उन्होंने अब तक जितने भी सीजन होस्ट किए, पहली बार ऐसा हुआ जब उन्हें फोन पर मेसेज आ रहे हैं कि शो में लोग फेक दिख रहे हैं। यहां हर एक सदस्य ग्रुप में छिपा रहता है और सेफ गेम ही खेलता है। सिंबा नागपाल को छोड़कर कोई भी यहां सच्चा नहीं दिखा।'
इसके साथ ही सलमान ने गौतम गुलाटी और सिद्धार्थ शुक्ला का उदाहरण दिया। सलमान कहते हैं- 'पिछले सीजन में आपके भाई (आसिम रियाज) थे, सिद्धार्थ थे जो दिख रहे थे कि जीत सकते थे।
सीजन जीतकर गया है 1 आदमी 14 लोगों के खिलाफ। यहां पर मुझे एक ऐसा आदमी दिखा दो। सिद्धार्थ शुक्ला...अकेला आदमी जो सबके खिलाफ खड़ा था। अब आप मुझे बताओ कौन है वो आदमी यहां पर?'
SIDHARTH SHUKLA IS RUNNING THE WHOLE SHOW 👑🔥#SidharthShukla || #SalmanKhan#सिद्धार्थशुक्ला || #BB15 pic.twitter.com/wEQeVENBPX
— 🔥♡ᎫᎪᏔᎽ♡🔥 (@JawSlayerr) November 27, 2021
अब सलमान की इस तारीफ से एक बार फिर फैंस को सीजन 13 और सिद्धार्थ याद आ गए। जिन्होंने भी सीजन 13 देखा है उनका मानना है कि यह बिग बॉस का अब तक का सबसे बेस्ट सीजन था और सिद्धार्थ शुक्ला की जीत बिल्कुल सही थी।
The all we need is you. Just you. Even a mere mention of your name would do. Happy today after a long time.
— Diya (@Diya_tweetz) November 27, 2021
Good night @sidharth_shukla and SidHearts. Take care. Stay safe.❤️#SidharthShukla
इसके साथ ही ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला ट्रेंड करने लगा। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितंबर को महज 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ था।
#BB15 #BiggBoss15 #SalmanKhan: #SidharthShukla One vs everyone Season jeet ke gaya hai
— Amarjit❤Sidharth❤Forever (@asaikhom1) November 27, 2021
🔥🔥🔥
The legacy of our KING continues to go on❤❤
Miss you😭😭#Sidhearts #SidNaaz #KaranKundrra #TejasswiPrakash #TejRan #PratikSehajpal #UmarRiaz pic.twitter.com/EHXk2YlMlO
Quote this tweet with Sid's pic ❤️
— || 𝐍𝐀𝐍𝐂𝐘 ||💙💛 (@Nancy08821990) November 27, 2021
ONE MAN ARMY SIDHARTH#SidharthShukla pic.twitter.com/b5jJGgDuY6