बप्पी दा के निधन से टूटी उषा उत्थुप,रोते हुए बोलीं-''कल संध्या दी ने हमें छोड़ दिया..अब बप्पी दा,इस खालीपन को भरा नहीं जा सकता''

2/16/2022 12:51:40 PM

मुंबई: मशहूर सिंगर बप्पी लहिरी के निधन की खबर हर किसी को सदमा दे गई। बप्पी लहरी ने 69 की उम्र में अंतिम सांस ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं बॉलिवुड की तमाम जानी-मानी हस्तियां उनके घर पहुंच कर परिवार को ढांढस बंधा रही हैं। सिंगर उषा उत्थुप ने जब डिस्को किंग' के निधन की खबर सुनी तो उन्हें यकीन नहीं हुआ।


एक वेबपोर्टल से बात करते हुए उषा उत्थुप टूट गईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने भरे गले से कहा- 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं क्या कहूं? हमने कई गानों के लिए साथ काम किया है और वे एक के बाद एक हिट रहे। हमने सालों तक बेहतरीन लाइव शोज भी किए। मैं सोच रही हूं कि भगवान हमें इतना दुख क्यों दे रहे हैं। कल संध्या दी (संध्या मुखोपाध्याय) ने हमें छोड़ दिया और अब बप्पी दा!'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा-'मुझे पता था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन इसकी कल्पना नहीं की थी कि ऐसा होगा। ये शून्य भरा नहीं जा सकता। ये भारतीय संगीत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ये बप्पी दा थे, जिन्होंने हमें डिस्को म्यूजिक से इंट्रोड्यूस कराया और कई भाषाओं में कई हिट फिल्मों से हमें समृद्ध किया। वे हमारे दिलों और म्यूजिक में जिंदा रहेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।'

वीरवार को होगा बप्पी दा अंतिम संस्कार

हाल ही में संगीतकार के परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। बप्पी दा के परिवार के आधिकारिक बयान के मुताबिक, बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार कल यानि गुरूवार को उनके बेटे के अमेरिका से लौटने के बाद किया जाएगा।आधिकारिक बयान में कहा-'यह हमारे लिए बेहद दुखद क्षण है। हमारे प्यारे बप्पी दा बीती आधी रात को स्वर्गलोक के लिए प्रस्थान कर गए हैं। कल अमेरिका से उनके बेटे के लौटने के बाद बप्पा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हम उनकी आत्मा के लिए प्यार और आशीर्वाद मांग रहे हैं। हम आपको अपडेट बताते रहेंगे। - श्रीमती लहरी , श्री गोबिंद बंसल, बप्पा लहरी , रेमा लहरी

बप्पी लहरी को एक महीने पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को अपने घर बुलाया। उन्हें अस्पताल लाया गया,जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।  डॉ. दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया कि उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं।

PunjabKesari

बप्पी लहिरी 80 से 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में डिस्को म्यूजिक लेकर आए। उन्हें 'वारदात', 'डिस्को डांसर', 'नमक हलाल', 'कमांडो', 'साहेब', 'गैंग लीडर', 'सैलाब' और 'शराबी' में आइकॉनिक कंपोजिशन के लिए जाना जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News