मॉडल एली जॉनसन के इंस्टाग्राम अकाऊंट पर बैन

5/4/2017 5:48:01 PM

वाशिंगटन: अमरीका के उटाह की रहने वाली मॉडल एली जॉनसन के इंस्टाग्राम अकाऊंट को बैन कर दिया गया। इस बारे में मॉडल का कहना है कि उसने किसी गाइडलाइन को नहीं तोड़ा, इसके बावजूद इंस्टाग्राम ने उनके अकाऊंट को हटा दिया। कई लोग सोशल साइट पर मॉडल की फोटोज को ‘काफी अधिक सैक्सी’ बता रहे हैं। 

PunjabKesari

इसके बाद मॉडल ने ट्विटर पर अपनी कई फोटोज पोस्ट कर भड़ास निकाली है। विशेषज्ञों के अनुसार ट्विटर की नीति अधिक उदार है और ट्विटर पर काफी अधिक बोल्ड फोटोज भी अपलोड की जा सकती हैं। आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एली जॉनसन के इंस्टाग्राम अकाऊंट को बैन किया गया है। मॉडल ने फ्री द क्लीवेज कैम्पेन चलाया था जिसके जरिए वह एम्पावरमैंट पर चर्चा छेड़ रही थीं।

हालांकि अकाऊंट को बाद में इंस्टाग्राम ने दोबारा शुरू कर दिया। इस मॉडल के इंस्टाग्राम में 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News