बजरंग दल नहीं करेगा Pathaan का विरोध, सामने आई यह बड़ा नजह

1/24/2023 2:07:53 PM

नई दिल्ली। शाहरुख खान (shah rukh khan) इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'पठान' (pathaan) को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। पूरे 4 साल बाद बादशाह बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वहीं फिल्म रिलीज होने में अब बस एक ही दिन बचा है। ऐसे में फैंस अपने चहेते स्टार को सिल्वर स्क्रिन पर देखने के लिए बेताब हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो जमकर फिल्म का विरोध कर रहे हैं। 

 

बजरंग दल नहीं करेगा Pathaan का विरोध
बीते दिनों पठान के खिलाफ कई शहरों में प्रदर्शन करने किया गया। दरअसल, फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' में दीपिका की 'भगवा बिकनी' पर कुछ धार्मिक संगठनों ने आपत्ती जताई, जिस वजह से फिल्म को बैन करने की भी मांग उठी। ऐसे में हाल ही में असम और पटना में फिल्म के पोस्टर्स भी जलाए गए। लेकिन इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर विरोध के बाद पठान में हुए बदलाव को लेकर मैं सेंसर बोर्ड की प्रशंसा करता हूं और अब फिल्म देखना या न देखना जनता के ऊपर है।'

 

इसके साथ उन्होंने सेंसर बोर्ड, निर्माताओं और थिएटर मालिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि 'फिल्म उद्योग के एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में अगर वे समय रहते धर्म, संस्कृति और देशभक्ति को ध्यान में रखते हुए ऐसी बातों का विरोध करते हैं, तो बजरंग दल और हिंदू समाज को कोई आपत्ति नहीं होगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sonali Sinha


Recommended News

Related News