मां को खोने के बाद रिद्धिमा पंडित का पोस्ट-''मम्मा बहुत मिस कर रही हूं आपको,अब मेरे फोन पर कभी भी आपका नाम फ्लैश नहीं होगा''

4/13/2021 9:46:35 AM

मुंबई: कोरोना वायरस देश में एक बार फिर पैर पसार रहा है। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इस डेडली वायरस ने कई लोगों की जान भी ली। पिछले दिनों ही 'बहू हमारी रजनीकांत' फेम और एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने कोरोना के चलते अपनी मां को खोया। रिद्धिमा की मां ने 68 की उम्र में अंतिम सांस ली। एक्ट्रेस अपनी मां को अंतिम बार देख भी ना सकी। अपनी मां के निधन का रिद्धिमा को काफी  गहरा धक्का लगा है।

PunjabKesari

हाल ही में मां को याद कर रिद्धिमा पंडित ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया,जिसे पढ़ आप सब की आंखें नम हो जाएंगी। रिद्धिमा ने अपनी मां को याद करते हुए लिखा-'हाय मम्मा मॉमजी छोटी बेबी ऐसे ही मैं आपको बुलाया करती थी। मैं आपको बहुत बुरी तरह मिस कर रही हूं पर मैं आपकी मौजूदगी का एहसास कर सकती हूं। आप मुझे इशारे करती रहती हैं आपके साथ बिताए यादगार पल ही हैं जो आपने हमारे लिए छोड़े हैं। अपनी पूरी जिंदगी इतने निस्वार्थ भाव से हमारे नाम करने के लिए आपका धन्यवाद।'

PunjabKesari

रिद्धिमा ने आगे लिखा-'मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रही हूं कि अब मैं अपने दोस्तों के आगे ये बड़ाई नहीं कर पाउंगी कि मैं मम्मी के हाथ का गुज्जु खाना भेज रही हूं, ना आपसे कुंकिग सीखी, पता नहीं मेरे बच्चे क्या खाएंगे। अरे पर मैं तो खुद को बच्ची समझती हूं और ये सोचना अच्छा नहीं लगता कि अब कभी आपके हाथ के बने खाने का स्वाद नहीं चख पाउंगी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ridhima Pandit (@ridhimapandit)

 

रिद्धिमा ने भावुक कर देने वाली बातें लिखते हुए कहा-'आपका नाम मेरे फोन पर अब कभी फ्लैश नहीं होगा। दवा ना लेने या ठीक से खाना नहीं खाने को लेकर अब कभी आप पर चिल्ला नहीं पाउंगी। तकलीफ में होने के बाद भी आपने अपनी जिंदगी के आखिरी पांच साल मेरे लिए जिए।

PunjabKesari

मुझे पता है मम्मा मुझे पता है और मैं खुश हूं कि आपका सारा दर्द और सारी तकलीफ खत्म हो चुकी है मैं आपको वहां ऊपर चमकते हुए महसूस कर सकती हूं हम सभी पर आपका आशीर्वाद रहे लव यू मां हमेशा। अब कोई दर्द नहीं सिर्फ खुशियां आप सुकुन से आराम करने की हकदार हैं पर मुझे पता है आप शक्ति के साथ आराम करेंगी।लव यू मेरी बेस्ट मां।'

PunjabKesari

बता दें कि रिद्धिमा की मां कई सालों से किडनी की समस्या से जूझ रहीं थीं।हालांकि वह फिर ठीक थीं और किसी तरह से उनकी किडनियां काम कर रही थीं। लेकिन कोरोना उनकी जान का दुश्मन बन गया। 

PunjabKesari

रिद्धिमा पंडित को साल 2019 में टीवी शो 'बहू हमारी रजनीकांत' से पहचान मिली थी। इस शो में उन्होंने रोबोट का किरदार निभाया था। इसके बाद वह 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' में नजर आईं थी। इस शो में वह दूसरी रनरअप रही थीं।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News