बादशाह पर लगा पैसे देकर ''पागल'' गाने के व्यूज बढ़वाने का आरोप, 446 पन्नों की चार्जशीट हुई फाइल

11/12/2021 1:45:31 PM

मुंबई. बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर बादशाह ने बहुत सारे हिट गाने दिए हैं। बादशाह के गानों को लेकर कई बार आरोप भी लगाए हैं। सिंगर पर आरोप आरोप लगाया गया था कि वो पैसे देकर अपने गाने के व्यूज बढ़वाते हैं और इस मामले पर अब 446 पन्नों की चार्जशीट फाइल की गई हैं। जिसमें बताया गया है कि बादशाह ने 74 लाख रुपये देकर अपने गाने के लिए 72 लाख व्यूज खरीदे हैं। 


यह चार्जशीट बादशाह के गाने 'पागल' को लेकर फाइल की गई है। ये गाना 11 जुलाई 2019 को रिलीज हुआ था। गाने के रिलीज होने के अगले 24 घंटे में ही गाने को 75 मिलियन यानी 07 करोड़ 50 लाख बार यूट्यूब पर देखा गया था। जिस वजह से 'पागल' 24 घंटे के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला गाना बन गया। इसके बाद बादशाह पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने गाने 'पागल' के लिए व्यूज खरीदे हैं। बादशाह ने 74 लाख रुपये देकर अपने गाने के लिए 72 लाख व्यूज खरीदे हैं। अब इस मामले में 446 पन्नों की चार्जशीट फाइल की गई है। जांच के बाद इस मामले को क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट के पास ट्रांसफर कर दिया गया। तब उस टीम को सचिन वाजे लीड कर रहे थे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सचिन को दिए गए बयान में बादशाह ने बताया कि उनका गाना सोनी म्यूजिक इंडिया के चैनल पर एयर होना था। उन्होंने गाना रिकॉर्ड करके सोनी म्यूजिक को दे दिया और उन्हें गाना रिलीज करने के लिए कहा। बादशाह ने वाजे को दिए अपने स्टेटमेंट में यह भी कबूला कि उन्होंने गाने के प्रमोशन का काम देख रही Qyuki Digital Media Pvt. Ltd. को 74,26,370 रुपये दिए थे। 

Content Writer

Parminder Kaur