43 की उम्र में दुल्हन बनेंगी 3 बच्चों की मां कनिका कपूर! NRI बिजनसमैन गौतम संग सात फेरे लेंगी सिंगर
3/14/2022 3:16:43 PM

मुंबई: 'बेबी डॉल' फेम सिंगर कनिका कपूर जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं। 43 की कनिका कपूरएनआरआई बिजनसमैन संग शादी रचाएंगी। खबरों की मानें तो कनिका आने वाले मई के महीने में किसी भी दिन गौतम नाम के शख्स के साथ सात फेरे ले सकती हैं। यह कनिका की दूसरी शादी होगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम और कनिका के बीच शादी की बात पिछले 6 महीने से चल रही है। यह भी पता चला है कि कनिका और गौतम एक-दूसरे को लगभग 1 साल से डेट कर रहे हैं। खबर है कि गौतम और कनिका की शादी लंदन में होगी।
हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि कनिका और गौतम की पहली मुलाकात कब हुई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम से कनिका की पहली मुलाकात लंदन में किसी म्यूजिक कॉन्सर्ट में हुई होगी।
वहीं जब इस बारे में कनिका से पूछा गया तो उन्होंने कहा-ज्यादा जानकारी के लिए मेरे इंस्टाग्राम अपडेट्स देखें। मैंन हाल में अमेरिका के ह्यूस्टन, जर्सी और वॉशिंगटन में सफल टूर किए हैं और अभी 10 और करने हैं।'कनिका ने अपनी शादी के बारे में कोई भी कमेंट करने से इंकार किया।
कनिका की पहली शादी भी एक एनआरआई बिजनसमैन से हुई थी। महज 18 साल की उम्र में उन्होंने बिजनसमैन राज चंडोक संग सात फेरे लिए थे। साल 2012 में उनका कनिका से तलाक हो गया था। पहली शादी से कनिका को 3 बच्चे हैं जिनका नाम अयाना, समारा और युवराज हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Bihar Crime: सारण में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश