पिता इरफान के कपड़े पहनकर फिल्मफेयर अवॉर्ड लेने पहुंचे थे बाबिल, बोले ''लोग हमेशा कहते तुम अपने पिता के जूतों में फिट..''

3/29/2021 1:11:32 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में दिवंगत एक्टर इरफान खान को बेस्ट एक्टर के तौर पर सम्मानित किया गया। लेकिन अब एक्टर के इस दुनिया में न होने के कारण उनके बेटे बाबिल खान अपने पिता का अवॉर्ड लेने पहुंचे थे। अवॉर्ड लेते समय बाबिल खान ने अपनी स्पीच से लोगों का इमोशनल कर दिया। उन्होंने बताया कि वह अपने पिता के कपड़े पहनकर ये अवार्ड लेने आए हैं। साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।


मालूम हो, बाबिल खान फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में पिता का अवॉर्ड लेने ब्लू कलर के अटायर में पहुंचे थे, जो कि इरफान खान के थे। वहीं उन्होंने अब जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी मां सुतापा बेटे को फिल्मफेयर अवॉर्ड में जाने से पहले तैयार करती नजर आ रही हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Babil (@babil.i.k)

वीडियो शेयर कर बाबिल खान ने लिखा, 'मां, मुझे अवॉर्ड के लिए तैयार कर रही है। जयदीप अहलावत, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना से अपने पिता इरफान खान का अवॉर्ड लेते हुए अपनी छोटी सी स्पीच शेयर करते हुए बाबिल ने कहा, ये मेरी जगह नहीं है कुछ भी कहने की। लोग हमेशा कहते हैं कि आप अपने पिता के जूतों में फिट नहीं आ सकते लेकिन कम से कम मैं उनके कपड़ों में तो फिट हो रहा हूं। मैं केवल इस इंडस्ट्री और दर्शकों का आभार प्रकट करना चाहता हूं कि आपने हमें इतना प्यार और अपनापन दिया। दुख के समय में आपने हमें गले से लगा लिया।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Babil (@babil.i.k)

इरफान के बेटे ने आगे लिखा, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप और मैं ये सफर साथ में तय करेंगे और मैं वादा करता हूं कि हम साथ में भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। इन कपड़ों के पीछे की कहानी ये है कि मेरे पिता को फैशन शो और रैंप वॉक में भाग लेना पसंद नहीं था पर वो इन्हीं कपड़ों में ये शो किया करते थे जिससे कि अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आ सकें। मैं भी आज वही कर रहा हूं। ऐसी जगह अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा हूं जहां मैं असहज हूं।'


बता दें, दिवंगत इरफान को उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इसके साथ दिवंगत उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।  

Content Writer

suman prajapati