कोरोना की चपेट में आए 'बाहुबली' डायरेक्टर एसएस राजामौली, परिवार के सदस्य भी पाए गए पॉजिटिव

7/30/2020 10:13:02 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोनावायरस दिन-ब-दिन अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है। अब तक देश में इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र के मुंबई में देखने को मिल रहा है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब इस वायरस ने 'बाहुबली' फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली को अपना शिकार बनाया है और साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।


इस बात की जानकारी एसएस राजामौली ने बुधवार को ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं और मेरे परिवार के सदस्यों को कुछ दिनों से हल्का बुखार था,यह अपने आप कम हो जाता था, लेकिन हमने फिर भी जांच करवाई और रिपोर्ट में कोरोना के हल्के लक्ष्ण पाए गए। हम डॉक्टर्स की देखरेख में होम-क्वारंटाइन हैं।''

 

एसएस ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ''हम सब ठीक महसूस कर रहे हैं, लेकिन फिर भी हम सब सारे दिशा-निर्देशों और सावधानियों का पूरा पालन कर रहे हैं...बस हम एंटीबॉडी विकसित होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम अपने प्लाज्मा को दान कर सकें।'' 

काम की बात करें तो एसएस राजामौली फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने डायरेक्टर है। उन्हें प्रभास, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को डायरेक्ट किया है। जल्द ही राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म आरआरआर भी रिलीज होने वाली है।

 

 

Edited By

suman prajapati