कावेरी विवाद: ''बाहुबली'' को बचाने के लिए आख़िरकार झुके ''कटप्पा'', मांगी माफ़ी

4/21/2017 3:02:29 PM

मुंबईः बाहुबली-2 की रिलीज से हफ्तेभर पहले कर्नाटक में फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। कटप्पा का रोल करने वाले (सत्यराज) के एक बयान को इसकी वजह बताया जा रहा है। कन्नड़ संगठनों ने सत्यराज से बिना शर्त माफी की मांग की और फिल्म की रिलीज के दिन (28 अप्रैल को) राज्य में प्रदर्शन की धमकी दी थी। फिल्म 'बाहुबली' में कटप्पा का महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे अभिनेता सत्यराज ने आखिरकार अपने 9 साल पुराने बयान के लिए माफी मांग ली है। 

इसके बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि कर्नाटक में 'बाहुबली 2- द कन्क्लूजन' की रिलीज पर मंडरा रहा खतरा टल जाएगा। बाहुबली पार्ट 2 अगले शुक्रवार 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। 

हैरानी वाली बात ये है कि राजामौली ने इस विवाद से खुद को और अपनी फिल्‍म को अलग कर लिया है। उन्होंने गुरुवार को वीडियो जारी कर कहा, ''वायरल वीडियो देखने से पहले तक हमारी टीम को एक्टर के कमेंट की जानकारी नहीं थी। ये एक पर्सनल कमेट था, जो उन्होंने करीब नौ साल पहले दिया है।'' डायरेक्टर ने कर्नाटक के लोगों से कहा, ''अगर किसी मुद्दे को लेकर आप सब नाराज हैं तो मैं चीजों को साफ करना चाहता हूं। जिस बात ने आप लोगों को दुख पहुंचाया, उसका फिल्म से कोई रिश्ता नहीं है।'' ''सत्यराज न तो फिल्म के डायरेक्टर हैं और न ही प्रोड्यूसर। इसलिए अगर फिल्म की रिलीज को रोका जाता है तो इससे उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा। मैं सोचता हूं कि उनके बयान के लिए फिल्म पर बैन ठीक नहीं। तब से अब तक सत्यराज की कई फिल्में रिलीज हुई हैं।''

दरअसल, साल 2008 में कावेरी के पानी की मांग कर रहे तमिल किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए अभिनेता सत्यराज ने बयान दिया था, 'तमिल के लोगों को ऐसे पेड़ की तरह नहीं होना चाहिए जो चुपचाप से खड़ा रहता है और कोई भी कुत्ता आकर उसपर पेशाब करके चला जाता है।' ऐक्टर सत्यराज ने आज कहा, 'मैं कर्नाटक के खिलाफ नहीं हूं और 9 साल पहले मैंने कावेरी जल विवाद पर जो बयान दिया था उसके लिए माफी मांगता हूं।'