बेटियों पर बढ़ रही ''दरिंदगी'' से नाराज आयुष्मान खुराना, बेटों की ''परवरिश'' पर उठाए सवाल

10/4/2020 11:25:28 AM

मुंबई: हाथरस और बलरामपुर में हुई घटना ने लोगों को अंदर से झकछोर कर रख दिया है। हर कोई र आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इन घटनाओं पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना रेप के बढ़ रहे मामलों पर चिंता जाहिर की। आयुष्मान ने कहा-'मैं इन घटनाओं से चकित हूं और काफी टूटा महसूस कर रहा हूं।

हाथरस के बाद बलरामपुर में एक और गैंगरेप का मामला सामने आया है। ये बहुत दर्दनाक है, अमानवीय है और इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा आरोपियों को दी जानी चाहिए। ये सब कब रुकेगा? हम हर दिन देश में महिलाओं का बचाव करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। हमें महिलाओं को प्रोटेक्ट करने से कुछ ज्यादा करने के बारे में सोचना चाहिए। हमें बेटों को बेहतर सीख देनी चाहिए।'

आयुष्मान खुराना ने कहा- 'UNICEF के सेलिब्रिटी एडवोकेट होने के नाते मैं पूरी कोशिश करूंगा कि बच्चों पर हो रहे किसी भी प्रकार के अत्याचार को रोका जा सके। बच्चों का शोषण होना कोई नई बात नहीं है मगर कितनी दफा ऐसा होता है कि इस पर बात की जाती है और ऐक्शन लिया जाता है। हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करना पड़ेगा कि वे इस सच्चाई से रूबरू हों और फिर इसके खिलाफ ऐक्शन लिया जा सके।'

बता दें कि आयुष्मान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ चंडीगढ़ में हैं। काम की बात करें तो वह जल्द ही अभिषेक कपूर की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर हैं। फिल्म में उनका किरदार एक एथलीट का होगा।

 

Smita Sharma