स्टार बनने के बाद जिसे बुलाया था शो पर, उसी आयुष्मान को करण के धर्मा प्रोडक्शन ने कहा था-''हम सिर्फ स्टार्स के साथ काम करते हैं''
6/18/2020 5:41:07 PM

मुंबई. बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद भाई भतीजावाद और नेपोटिज्म का मुद्दा काफी गर्म हो गया है। इस समय इंडस्ट्री दो गुटों में बंट चुकी है। रवीना टंडन, कंगना रनौत समेत कई स्टार्स बाॅलीवुड का काला सच सामने ला चुके हैं। इसी बीच आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की लिखी किताब 'क्रैकिंग द कोड-माई जर्नी इन बॉलीवुड' का एक स्क्रीनशाॅट काफी वायरल हो रहा है। इसमें आयुष्मान खुराना ने लिखा है कि साल 2007 में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के स्टाफ ने उन्हें यह कहकर नकार दिया था कि वह बाहरी लोगों के साथ काम नहीं करते।
आयुष्मान ने इस किताब में लिखा-'उस वक्त वह एक रेडियो जॉकी हुआ करते थे तब करण जौहर पहले फिल्मी हस्ती थे जिनका आयुष्मान ने इंटरव्यू किया था। साल 2007 में एक अवॉर्ड शो के दौरान उन्होंने करण से उनका फोन नंबर भी मांगा था और करण ने अपना लैंडलाइन नंबर दिया था। उन्होंने करण को यह भी बताया था कि वह एक्टर बनना चाहते हैं।
आयुष्मान ने किताब में लिखा- 'जब मैं करण से मिला तब उन्होंने मुझे अपने ऑफिस का लैंडलाइन नंबर दिया। मुझे यहां समझ लेना चाहिए था लेकिन मैं तो बहुत एक्साइटिड था। मैं तो यह सोच रहा था कि मैं उन्हें कितने बजे फोन करूं? मैंने सोचा कि साढ़े 11 बजे फोन करता हूं। तब तक वह शायद अपना नाश्ता भी कर चुके होंगे! मैंने अगले दिन उस नंबर पर फोन किया तो मुझे बताया गया कि करण ऑफिस में नहीं हैं। फिर मैंने अगले दिन फोन किया तो बताया कि वह बहुत बिजी हैं। जब मैंने फिर अगले दिन काॅल किया तो मुझे बोला गया वह सिर्फ स्टार्स के साथ काम करते हैं। मेरे साथ काम नहीं कर सकते।'
स्टार बनने के बाद आयुष्मान को बुलाया करण ने बुलाया अपने शो पर
इस कहानी में ट्विस्ट तब आया जब करण जौहर ने साल 2018 में आयुष्मान खुराना को अपने शो 'कॉफी विद करण' में बुलाया। आयुष्मान खुराना ने वहां पर यह कहानी सुनाई।
उन्होंने कहा- 'आपने मुझे अपना लैंडलाइन नंबर दिया था और मैंने जब उस पर फोन किया तो मुझे सीधे-सीधे बोल दिया गया कि हम सिर्फ स्टार्स के साथ काम करते हैं। किसी नए आए हुए एक्टर या बाहरी के साथ काम नहीं करते।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

इस दिन भूलकर भी न खरीदें झाड़ू, नहीं तो घर में छा जाएगी कंगाली

Guru Pradosh Vrat 2023: प्रदोष व्रत के दिन सुनें ये कथा, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

अमेरिका की उप रक्षा मंत्री डॉ. कैथलीन हिक्स ने एनएसए अजीत डोभाल से की मुलाकात

उपासकों को निशाना बनाना बेहद निंदनीय : पाकिस्तान में मस्जिद पर हमले की अमेरिका ने निंदा की