विश्व पर्यावरण दिवस पर वाटर कंजर्वेशन के लिए आयुष्मान का संघर्ष!

6/5/2020 1:56:46 PM

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को लोग सामाजिक तौर पर एक ऐसे जागरूक स्टार के रूप में देखते हैं, जो खुद को गहराई से प्रभावित करने वाले मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए उठ खड़ा होता है। यह बहुचर्चित स्टार एक ऐसे समय में भारतीयों से बहुत सोच-समझ कर पानी की खपत करने का आग्रह कर रहा है और जल संरक्षण के पक्ष में सामने आया है, जब पूरी दुनिया के लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं।


आयुष्मान एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर के इनीशिएटिव 'क्लाइमेट वॉरियर' के सपोर्ट में आगे आए हैं, जो 'वन विश फॉर द अर्थ' नामक एक कैम्पेन के माध्यम से हमारे क्लाइमेट को तहसनहस करने वाले कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने की कोशिश में जुटा है। भूमि के कैम्पेन के तहत बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े विचारक क्लाइमेट जस्टिस पर चर्चा करने के लिए आगे आएंगे। इस प्लेटफॉर्म पर फिल्म स्टार देश के नागरिकों से क्लाइमेट चेंज को गंभीरता से लेने का आग्रह करेंगे और अपने साथ-साथ इस प्लानेट की रक्षा के लिए लोगों से खुद भी कुछ न कुछ योगदान देने का अनुरोध करेंगे।


वह कहते हैं 'हमने पिछले कुछ महीनों में असाधारण समय गुजारा है। यह जाग जाने का समय है, ध्यान देने का समय है, भागीदारी निभाने का समय है। इस पर्यावरण दिवस के अवसर पर पृथ्वी के लिए मेरी एक तमन्ना है या कहूं कि सबसे अनुरोध है कि पानी का उपयोग बड़ी बुद्धिमानी से किया जाए। यह एक दुर्लभ रिसोर्स है और फिलहाल तो वर्तमान महामारी से लड़ने हेतु रेग्युलर इंटरवल्स पर अपने हाथ धोने के लिए हम इस पर और ज्यादा निर्भर हैं।'


आयुष्मान नागरिकों से इस बात को लेकर सचेत होने के लिए कहते हैं कि उन्हें पानी को प्रीजर्व करने की बहुत ज्यादा जरूरत है क्योंकि इससे कई जिंदगियां प्रभावित होती हैं। पानी को लेकर लोगों के हक की रक्षा करने हेतु वह एकता बनाने का आग्रह करते हैं। इस स्टार का मानना है, 'खुद को सुरक्षित रखने के प्रयास में हमें बड़े लक्ष्य की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। हमें पानी का इस्तेमाल बड़ी समझदारी से और किफायती तरीके से करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए यह पर्याप्त उपलब्ध रहे। मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि आप क्लाइमेट वॉरियर बनें और क्लीन व ग्रीन फ्यूचर की दिशा में आगे बढ़ें।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

My #OneWishForTheEarth would be that all of us should use water consciously. It is an extremely vital resource and everyone should do their bit in saving water at all times. @bhumipednekar amazing initiative 🤗 #ClimateWarrior #WorldEnvironmentDay

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on Jun 4, 2020 at 10:33pm PDT


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Chandan


Recommended News

Related News