शीशे में खुद को देखकर रोती थीं ''टीवी की आनंदी'',घटाया 13 किलो वजन,ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे हक्के-बक्के
10/29/2020 9:59:48 AM

मुंबई: टीवी सीरियल 'बालिका वधू' से फेमस हुई आनंदी यानी एक्ट्रेस अविका गोर इन दिनों अपने ट्रांसफोर्मेशन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल में ही अविका ने इंस्ट्राग्राम में कुछ हाॅट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर की,जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। इन तस्वीरों को शेयर कर टीवी की आनंदी ने अपनी पर्सनल लाइफ में अपने वजन घटाने की पूरी कहानी सुनाई। आविका ने बताया है कि उन्होंने अपना 13 किलो वजन कम किया है, लेकिन इसके पीछे स्ट्रेस की कहानी भी बयां की।
एक रात अविका गोर ने खुद को आयने में देखा
अविका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा-'अभी भी पिछले साल की एक रात मुझे याद है जब मैंने खुद को आईने में देखा और मुझे मैं बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। अविका ने लिखा- 'जब मैंने खुद को आईने में देखा और मैं टूट गया। मुझे दुख हुआ और पसंद नहीं आया कि मैंने क्या देखा। बड़े हाथ, पैर, अच्छी तरह से बढ़ाया हुआ पेट। मैंने बहुत ज्यादा इसे बढ़ने दिया था।
यदि यह एक बीमारी (थायराइड, पीसीओडी आदि) के कारण हैं तो यह ठीक है क्योंकि यह हमारे नियंत्रण से बाहर होता। लेकिन ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि मैंने कुछ भी और सब कुछ खाया। मैंने बिल्कुल भी वर्कआउट नहीं किया। हमारे शरीर को भी अच्छी तरह से ट्रीट करने के जरूरत होती है, लेकिन मैंने इसकी इज्जत नहीं की।'
खुद को ही नापसंद करने लगीं अविका गोर
अविका गोर ने आगे लिखा- 'इन सबका परिणाम यह हुआ कि मैं खुद को नापसंद करने लगी और डांस जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्यार था वो भी एंजॉय करना बंद कर दिया। मैं खुद को जज करने में व्यस्त हो गई और दूसरों को मुझे बुरा महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस इनसिक्योरिटी की वजह से मैं थका हुआ महसूस करने लगी और अपने खास लोगों से अलग होने लगी।'
ऐसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन
अविका गौर ने लिखा-आखिरकार एक दिन फैसला किया कि बस अब बहुत हो गया। मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। क्योंकि रातोंरात कुछ भी नहीं बदल सकता है। मैंने सिर्फ सही चीजों पर ध्यान देना शुरू किया, जिन चीजों पर मुझे गर्व होना चाहिए (जैसे डांस)। मैं अच्छा खाने और इसपर काम करने की कोशिश करती रही।
इस बीच कई असफलताएं भी मिलीं लेकिन, यह महत्वपूर्ण था कि मैं रुकी नहीं। मेरे लोगों ने लगातार मुझे गाइड किया। लंबी कहानी को संक्षेप में कहूं तो एक सुबह मैंने खुद को आयने में देखा और मुझे खुद को नजरअंदाज करने का मन नहीं किया। मैंने खुद पर मुस्कुराई और खुद को बताया कि मैं सुंदर हूं।'
बता दें कि अविका गोर छोटे परदे के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं।अविका गोर ने 12 साल की उम्र में शो बालिका वधू से डेब्यू किया।उनके डेब्यू शो बालिका वधू की आनंदी के रूप में याद किया जाता है। अविका ने अपने इस रोल से हर शख्स से दिल में जगह बना ली।
अविका ने 'बालिका वधू' शो में तीन साल तक काम किया था। इसके बाद अविका नए शो 'ससुराल सिमर का' में नजर आईं थी। इस शो में भी अविका ने एक बहु का किरदार निभाया था। सभी उन्हें इस अंदाज में देख हैरान रह गए थे। अविका ने सिर्फ 16 साल की उम्र में ऐसा रोल निभाया था। सीरियल्स के अलावा अविका कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका के एयरस्पेस पर दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, रक्षा मंत्रालय ने कहा- 3 बसों जितना बड़ा था साइज

Friday special: धन की कमी से जूझ रहे हैं, आज करें ये अचूक उपाय

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए राहत... सरकार ने एक साल के लिए बढ़ाई ऋण वसूली की अवधि

Broom Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखा झाड़ू-पोछा, मां लक्ष्मी को करता है प्रसन्न