फिल्म ''अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर'' की चार दिन की कमाई आई सामने, जानें कलेक्शन

5/1/2018 1:32:33 PM

मुंबई: हॉलिवुड फिल्म 'अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' की चार दिन की कमाई सामने आ गई हैं। फिल्म ने सोमवार को भारत में 24 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसका नेट कलेक्शन अब 118 करोड़ पहुंच गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म मंगलवार को भी अच्छी कमाई कर सकती है। वहीं साउथ में भी यह फिल्म अपना जलवा बिखेर सकती है क्योंकि वीकेंड पर सिनेमाघरों में 'अवेंजर्स' का ही कब्जा रहा। इसके अलावा कई जगहों पर छुट्टी होने से भी इस फिल्म को काफी फायदा मिला है। 


पहले हफ्ते में ही इस फिल्म की कमाई 170-175 करोड़ जा सकती है। 'अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' जल्द ही भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलिवुड फिल्म बन जाएगी और जिस तरह से 'अवेंजर्स' की कमाई की रफ्तार जारी है, उसे देखकर लग रहा है कि यह फिल्म 300 करोड़ की कमाई कर लेगी। 


बता दें कि 'अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' में पूरा मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) एक साथ ताकतवर थैनोस से मुकाबला करने उतरता है क्योंकि उसने पूरे यूनिवर्स को खत्म करने की धमकी दी है। वह एक-एक करके सभी ग्रहों पर कब्जा करने लगता है तब सारे 22 सुपरहीरो मिलकर उसे एक साथ रोकने का फैसला करते हैं। फिल्म में काफी ऐक्शन के साथ साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस भी हैं। 


 

Punjab Kesari