अथिया शेट्टी ने पहनी केएल राहुल की हुडी, बॉयफ्रेंड ने तस्वीरों पर यूं किया कमेंट
2/5/2022 10:41:58 AM

मुंबई. एक्ट्रेस अथिया शेट्टी क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती है। दोनों को एक-साथ अक्सर स्पॉट किया जाता है। दोनों सोशल मीडिया पर भी अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। हाल ही में आथिया ने बॉयफ्रेंड केएल राहुल की पहन कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर क्रिकेटर ने कमेंट किया है।
तस्वीरों में आथिया ब्लैक हुडी और रिप्ड जींस में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस जमीन पर बैठी हुई है और दूसरी तस्वीर में आथिया ने फेस पर हाथ रखा हुआ है। आथिया ने जो हुडी पहनी हुई है वे केएल राहुल की है। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
केएल राहुल ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा- 'हुडी अच्छी है।'
बता दें आथिया और केएल राहुल ने कुछ समय पहले अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया, जिसके बाद दोनों की शादी की खबरें सामने आने लगी थी। कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आईं थी, जिसमें दावा किया गया कि केएल राहुल और अथिया जल्द शादी कर सकते हैं। हालांकि, सुनील शेट्टी ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी।