आसिम रियाज ने आरती को बताया ''सिद्धार्थ की फिक्स्ड डिपॉजिट'', भड़के सिड ने बोला ''ये बहुत घटिया''
1/24/2020 2:18:54 PM

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' में आए दिन सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज का झगड़ा देखने को मिलता है। दोनों के झगड़े की वजह से बिग बॉस काफी सुर्खियों में हैं। शो की शुरुआत में जहां दोनों की दोस्ती देखने को मिली थी।
वहीं अब दोनों के बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर मतभेद देखा जाता है। हाल ही में इन दोनों का एक वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रा है। इस वीडियो में सिद्धार्थ और आसिम घर की सदस्य आरती सिंह को लेकर बहस कर रहे हैं।
वीडियो में आसिम ने आरती को सिद्धार्थ शुक्ला का फिक्स्ड डिपॉजिट कह रहे हैं। उनकी इसी बात पर सिद्धार्थ काफी भड़क जाते हैं और कहते हैं कि यह बहुत ही गंदा शब्द है। आसिम की इस बात पर आरती भी काफी भड़की दिख रही है। वीडियो में आरती घरवालों से यह भी जानने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर यह फिक्स्ड डिपॉजिट होता क्या है।
इसके बाद वह बिग बाॅस के उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाने को कहती हैं। कन्फेशन रूम में आरती काफी रोती हैं और कहती हैं कि वह शो में ये सब सुनने के लिए नहीं आईं हैं। बिग बॉस का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
बता दें कि बिग बॉस में कंटेस्टेंट के घरवालों की दोबारा एंट्री होने वाली है। ऐसे में घर में माहिरा शर्मा, शहनाज और विशाल के भाई सकते हैं।
वहीं शेफाली के पति पराग प्यागी, सिद्धार्थ की मां, विशाल के भाई कुणाल और आसिम के भाई उमर या फिर हिमांशी खुराना आ सकती हैं।