उमर रियाज के अनफेयर इविक्शन पर भड़के भाई आसिम,बोले-''अगर मेकर्स सच में फेयर थे तो करण- प्रतीक को क्यों नहीं निकाला''

1/12/2022 10:20:09 AM

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस 15' से हाल ही में उमर रियाज का पत्ता कटा है। फैंस से लेकर उनके दोस्त और घर वाले इस इविक्शन को अनफेयर बता रहे हैं। अब इस पर उमर के भाई और बिग बाॅस 13 के फर्स्ट रनअप रह चुके आसिम रियाज ने  इविक्शन पर खुलकर बात की। आसिम ने ना केवल उमर को  मजबूत कंटेस्टेंट बताया बल्कि उनके इविक्शन को गलत ठहराया। आसिम ने सवाल उठाए हैं कि घर में जब पहले हिंसा हुई तब क्यों कोई कदम नहीं उठाए गए। इसके साथ उन्होंने करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल को लेकर भी काफी कुछ कहा है।

आसिम रियाज ने कहा-'जाहिर सी बात है है कि ये इविक्शन अनफेयर है क्योंकि यह पहली बार तो हुआ नहीं है जब किसी ने इस सीजन में धक्का दिया है लेकिन उन सभी को इस सीजन में बनाए रखा और उमर से शो छोड़कर जाने के लिए कह दिया। इस सीजन में और भी कई कंटेस्टेंट थे लेकिन जैसा मैंने पहले भी कहा है उमर को स्ट्रॉन्गेस्ट कंटेस्टेंट होने की वजह से बेघर कर दिया गया।'

आसिम ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा-'अगर मेकर्स सच में फेयर रहना चाहते थे तो उन्होंने करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और बाकी सदस्यों को क्यों नहीं बाहर किया, जब वो घर में हिंसा करते थे। उमर बाकी सदस्यों से ज्यादा स्ट्रॉन्ग था। वह घरवालों के लिए एक खतरा था। घर के बाहर उसे सब प्यार कर रहे थे। करण कुंद्रा ने प्रतीक सेहजपाल को धक्का दिया था। इसके अलावा और भी घटनाएं हैं। लेकिन उसी वक्त इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। बस उमर को बेघर कर दिया। अगर वह सच में फेयर रहना चाहते थे तो उन्हें उस समय भी ऐसा फैसला लेना चाहिए था, जो उन्होंने नहीं लिया।'

आसिम ने आगे कहा-'वीकेंड का वार एपिसोड में भी सब यही बोल रहे थए कि उमर रियाज स्ट्रॉन्ग है। 'जहां तक दर्शकों के वोटों का सवाल है, हम सभी जानते हैं कि हर कोई यही कह रहा है कि उमर को शो में रहने के लिए 70 पर्सेंट वोट मिले थे। दुर्भाग्य से उसे बेघर कर दिया गया था। उनके फैंस ने एक करोड़ ट्वीट करने का रिकॉर्ड बनाया था। ऐसा किसी दूसरे कंटेस्टेंट ने अचीव नहीं किया था। ऐसा अनफेयर पहले किसी के साथ नहीं हुआ। यह पहली बार इस शो में देखने को मिल रहा है।'

आसिम ने बातचीत के दौरान उन सभी सेलेब्स को थैंक यू कहा, जिन्होंने उमर का साथ दिया और वीकेंड का वार के दौरान दूसरे कंटेस्टेंट और मेकर्स की स्ट्रैटजी को एक्सपोज किया। आसिम ने कहा-'उन सभी को शुक्रिया जिन्होंने उमर के फेवर में ट्वीट किया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह जानते थे कि यह इविक्शन अनफेयर हुआ है। और इस पर ट्वीट करना तो बनता था। उन्होंने ट्वीट किया क्योंकि हम सभी ने देखा है कि घर में कितनी बार हिंसा हुई है। लेकिन तब कोई एक्शन नहीं लिया गया। उमर ने तो यहां तक कि धक्का भी नहीं दिया है।

उसे ऐसा करने के लिए उकसाया गया था। और सबसे खास बात जो हमने देखी वो ये कि वीकेंड का वार पर दूसरे सदस्यों को सलाह दी जा रही थी कि उमर की वजह से वह अब अपना खेल नहीं खेल पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उमर की वजह से ये नहीं हो रहा है, वो नहीं हो रहा। खैर ये फैसला अनफेयर है लेकिन मैं खुश हूं कि उमर ने कइयों का दिल जीता है। उससे बड़ी कोई चीज नहीं होती।'

गौरतलब है कि उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल का बहुत झगड़ा हुआ था. इस दौरान उमर ने प्रतीक ने धक्का दे दिया था जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें बाहर निकालने की मांग उठी हालांकि उमर रियाज के फैंस उनके भाई आसिम और हिमांशी खुराना उमर के सपोर्ट में आए। यहां तक की कई स्टार्स ने उमर का सपोर्ट किया। इसके पीछे की वजह ये थी बिग बॉस में इस तरह की हरकत करके कई लोग रह चुके हैं तो फिर उमर को क्यों बाहर निकाला जाए। 

Content Writer

Smita Sharma