बुजुर्ग के साथ हुई बदसलूकी पर बोलना स्वरा भास्कर को पड़ा भारी, अशोक पंडित बोले- ये झूठ फैलाने में माहिर हैं, इनके खिलाफ FIR होनी चाहिए

6/16/2021 4:18:22 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हालांकि कई बार उन्होंने अपनी टिप्पणियों के चलते ट्रोल भी होना पड़ता है। हाल ही में एक्ट्रेस को बुजुर्ग के साथ हुई बदसलूकी मामले में बोलना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। वहीं स्वरा के ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

PunjabKesari


दरअसल, मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में स्वरा ने ट्वीट कर लिखा- 'आर डब्ल्यू और संघी लगातार मेरी टाइमलाइन पर उल्टी कर रहे हैं (यानी फालतू की बयानबाजी कर रहे हैं) क्योंकि गाजियाबाद पुलिस ने तीन मुस्लिम लोगों का नाम लिया है लेकिन मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर है, जो शख्स कैमरा में नजर आ रहा है, वह बुजुर्ग आदमी को ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर कर रहा है। हां, ये मेरे धर्म और मेरे ईश्वर को दूषित करने का प्रयास है और मुझे शर्म आती है।'


अपने इस ट्वीट को लेकर स्वरा जमकर ट्रोल होने लगी और ट्विटर पर#SwaraBhasker भी काफी ट्रेंड कर रहा है। वहीं इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अर्बन नक्सल स्वरा भास्कर के खिलाफ भी एफआईआर होनी चाहिए। ये झूठ बोलती हैं और झूठ फैलाने में भी माहिर हैं।' अशोक पंडित का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर भी खूब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News

Recommended News