आम इंसान की तरह टीवी स्टार्स के भी हैं अजब-गजब टोटके,कोई बांधता है काला धागा तो किसी को है ब्लू शर्ट से प्यार

4/20/2021 12:55:59 PM

मुंबई: हर इंसान की जिंदगी में कुछ ऐसे विश्वास और आस्थाएं जरुर होती है। फिल्म चाहे ही हमारे पास कोई तर्क न हो मगर हम उनका पालन करते हैं। ये वो टोटके या अंधविश्‍वास हैं, जो हमें हमारे लिए फायदेमंद लगते हैं। आम आदमी की तरह ही बी-टाउन स्टार्स भी कई टोटके अपनाते हैं। कोई स्टार पैर या हाथ में काला धागा बांधता है तो किसी की  ब्लू शर्ट उसके लिए लकी है। इतना ही नहीं कई स्टार्स को अपने नाम की स्पेलिंग को भी चेंज करते हैं। आज हम आपको टीवी के कुछ स्टार्स की अजब गजब टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए नजर डालते हैं स्टार्स के टोटकों पर एक नजर...

PunjabKesari


अशरनूर कौर


ये रिश्ता क्या कहलाता है में नन्हीं नायरा का किरदार निभा चुकी अशनूर कौर काला धागा बांधती हैं। इस बार में अशनूर कहती हैं 'मेरे शो पटियाला बेब्स की शूटिंग चल रही थी और अचानक मैं सीढ़ियों से फिसलकर गिर गई। मेरी नाक और पैर में काफी चोट आईं। यह पहली बार नहीं था, जा मैं सेट पर चोटिल हुई थी। एक अरसे से मैं सेट पर गिरती-पड़ती थी और मुझे चोट लग जाया करती थी। तब सेट पर मौजूद एक हेयर दीदी (हेयर स्टाइलिस्ट) ने कहा कि मुझे काला धागा बांध लेना चाहिए, क्योंकि सेट पर मुझे नजर लग जाती है। मैंने काला धागा बांध लिया और आप यकीन मानिए। उसके बाद मुझे चोट लगी ही नहीं। अभी तक वह काला धागा मैंने बांधा हुआ है और मुझे प्रॉटेक्टेड फील होता है।
 

PunjabKesari

काम्या पंजाबी


बिग बाॅस फेम काम्या पंजाबी जब भी किसी काम के लिए निकलती हैं तो वह अपने दिवंगत चाचा जी की तस्वीर को जरूर प्रणाम करती हैं। काम्या का कहना है- मैं बचपन से ही जॉइंट फैमिली में पली-बढ़ी हूं और अपने पिता के साथ-साथ अपने चाचाजी के भी बहुत करीब रही हूं। मेरे चाचाजी ने मुझे लेकर बहुत बड़े सपने देखे थे जिन्हें दुर्भाग्य से मैं उनके रहते पूरा नहीं कर पाई। जब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा  उस वक्त मैं चेन्नई में शूटिंग कर रही थी और उनके अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाई थी। मगर उनके अलविदा लेने से पहले मुझे इस बात का यकीन हो चला था कि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा। यही वजह है कि जब भी मैं कोई नया, अच्छा या शुभ कार्य करती हूं, उसे शुरू करने से पहले चाचाजी की फोटो के आगे मत्था जरूर टेकती हूं।


PunjabKesari

अनुपमा सोलंकी
 

अनुपमा सोलंकी बिल्ली के रास्ता काटने से वहां से नहीं गुजरती। एक्ट्रेस ने कहा-'वैसे तो मैं  बहुत ज्यादा अंधविश्वासी नहीं हूं लेकिन जब भी बिल्ली रास्ता काट देती है तब मेरी कोशिश होती है कि कोई दूसरा सड़क पार करे और उसके बाद ही मैं सड़क क्रॉस करूं। अगर मैं ऐसा नहीं कर पाती, तो बिल्ली को रास्ता काटने से रोकने की कोशिश करती हूं। बीते समय में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ है। यही वजह है कि मैं ऐसा करती हूं।'
 

PunjabKesari

हृषिकेश पांडे

हृषिकेश पांडे ने अपने टोटके के बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं बिल्कुल भी अंधविश्वासी नहीं हूं, मैं सालों से देखता आ रहा हूं अपने दोस्तों को कि अगर कोई बिल्ली रास्ता काट दे, तो वे रास्ता बदल देते हैं। कई बार मैंने बिल्ली के सड़क पार करने के बाद रास्ता पार किया है, लेकिन मुझे कुछ नहीं हुआ। मुझे लगता है कि यह सब आपकी सोच पर निर्भर करता है। मेरे पास एक नीली टी शर्ट हुआ करती थी, जब भी मैं उसे पहनता था तो मैं किसी भी ऑडिशन के लिए चुन लिया जाता था। मैंने लंबे समय तक उस टी शर्ट को अपने पास रखा। लेकिन यह भाग्य के लिए था, अंधविश्वास उससे जुड़ा नहीं था।'

PunjabKesari


प्रियंवदा कांत

प्रियंवदा कांत कलाई पर काला धागा बांधती हैं। पियंवदा कांत ने कहा-'जब भी मैं नया शो शुरू करती हूं, तो पता नहीं कैसे बीमार पड़ जाती हूं। इस बार जब मैं ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करना शुरू करने वाली थी तो मैंने अपनी कलाई में एक काला धागा बांध लिया था और कमाल की बात यह है कि उसके बाद मैं अब तक मैं बीमार नहीं पड़ी हूं। मैं ये काला धागा पहनती हूं, क्योंकि लोग कहते हैं कि यह आपको बुरी नजर से बचाता है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News