26/11 हमले में आशीष चौधरी ने खोया अपना परिवार, गोलाबारी के दौरान होटल के अंदर ही थे विजय आनंद और उनकी वाइफ
11/26/2020 1:11:48 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 26/11 भारत के इतिहास का वो काला दिन है, जिसे सुनते आज भी लोगों का दिल दहल जाता है। 12 साल पहले इसी दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक आतंकवादी हमला हुआ था। 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस हमले बॉलीवुड एक्टर आशीष चौधरी की परिवार और विजय आनंद भी अपनी वाइफ के साथ शामिल था। इसलिए ये दिन एक्टर्स की जिंदगी का बेहद दर्दनाक दिन साबित होता है।
26/11 के हमले में एक्टर आशीष चौधरी की बहन और जीजाजी में शामिल थे। आशीष के जीजा और दीदी इस दिन ताज होटल में डिनर के लिए गए थे। तभी वह आतंकी हमला हुआ और उन्होंने गोलीबारी शुरू हो गई। आशीष दो दिन तक होटल के बाहर खड़े रहे। दो दिन बाद उन्हें अपनी बहन की मौत की खबर मिली।
आशीष ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि 26/11 मुंबई हमले के बाद मैं 40 दिनों तक डिप्रेशन में चला गया था। ये मेरे पूरे परिवार के लिए बेहद बुरा वक्ता था।
वहीं एक्टर विजय आनंद भी इस हमले से बाल-बाल बचे थे। 26 नवंबर को एक्टर अपनी वाइफ और एक्ट्रेस सोनाली खरे के साथ ताज होटल में डेट पर गए थे और वहां जाने के 10 मिनट बाद ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी।
एक इंटरव्यू में सोनाली खरे ने बताया था कि हमारे जाने के 10 मिनट में ही फायरिंग शुरू हो गई थी। पहले हमें अंदाजा नहीं हुआ, हमें लगा कि कोई गैंगवॉर चल रहा है। आतंकवादी धड़ाधड़ गोलियां चला रहे थे। ऐसे में वह जान बचाने के लिए अपने पति के साथ होटल के किचन में छिप गई थीं। सोनाली के मुताबिक किचन में उन दोनों के अलावा 40 लोग भी छिपे हुए थे। 10 घंटे तक सभी उसी जगह मौत की आहट सुनते रहे थे। हालांकि, कुछ वक्त के बाद ब्लैक कैट कमांडो वहां पर पहुंच गए और सभी की जान बच गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज पूजा के बाद करें ये आरती, महादेव करेंगे हर इच्छा पूरी

आज अयोध्या आएंगे CM योगी, विकास कार्य का लेंगे जायजा...समीक्षा बैठक में होंगे शामिल

अमेरिका करेगा चीन की एयरलाइन कंपनियों को बैन, रूसी हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर भी लगेगी रोक

इन वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर बनाया घर तो कभी भी नहीं होगी पैसे की कमी !