अंडमान वेकेशन की तस्वीरें वायरल होने पर भड़कीं आशा पारेख, ''वो हमारा प्राइवेट हॉलीडे था, कोई भी बिना इजाज़त हमारी फोटो...''
5/26/2021 3:54:43 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन रियल लाइफ़ में काफी अच्छी दोस्त हैं और अक्सर तीनों को एक-दूसरे के साथ खूब एंजॉय करतीं हैं, लेकिन तीनों एक्ट्रेसेस अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं। बीते दिनों तीनों फ्रेंड्स की अंडमान वेकेशन की फोटोज़ इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं थीं, जिसे देखने के बाद अब एक्ट्रेस आशा पारेख ने अपनी भड़ास निकाली है।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में आशा पेरख ने कहा, ‘वो फोटोज़ हमारे हॉलीडे की थीं जब लॉकडाउन होने से पहले मार्च के अंत में हम अंडमान गए थे। हमें लगा था ये हमारा प्राइवेट वेकेशन है, हम लोग बाहर जाना चाहते थे, रिलेक्स होना चाहते थे। हमे बिल्कुल भी पता नहीं चला कि किसने हमारी फोटोज़ क्लिक कर लीं, शायद किसी टूरिस्ट ने की होंगी। आजकल कोई भी फोटोज़ ले सकता है बिना इजाज़त के’।
हम तीनों जब मुंबई वापस लौटीं तो देखा कि उनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, ये देखकर वो शॉक्ड रह गईं। इस बारे में आशा पारेख ने कहा, ‘मुझसे ज्यादा वहीदा और हेलन अपसेट थे, वो मुझसे कहीं ज्यादा प्राइवेट लोग हैं। लोग हमारी फोटो कहते हुए शेयर कर रहे थे कि ‘दिल चाहता है’ के सीक्वल में इन तीनों को कास्ट करना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता ‘दिला चाहता है क्यों’? यह जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसा था। आजकल कोई भी आपके साथ सेल्फी क्लिक करवा सकता है, पहले ऑटोग्राफ मांगते थे अब सेल्फी लेते हैं। लेकिन जब आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ होते हैं तो प्राइवेसी में खलल डालना घुसपैठ की तरह लगता है’।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं पहली बार वहीदा के साथ स्नॉर्कलिंग करने गई थी। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया था। बेशक मुझे तैरना आता है। लेकिन मुझे गहरे पानी से डर लगता है। सौभाग्य से मैंने इसे कर लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

मनी एक्सचेंजरों की दुकान से लाखों की चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, नकदी बरामद