लता दीदी की तस्वीर के अनावरण के दौरान फफक-फफक कर रो पड़ीं छोटी बहन आशा भोशले, बोलीं-अब हम अनाथ हो गए

3/30/2022 10:43:48 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. 'स्वर कोकिला' के नाम से मशहूर सिंगर लता मंगेशकर का 6 फरवरी, 2022 को निधन हो गया था। 92 की उम्र में दिग्गज गायिका को खोने से उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था। भले ही आज वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा याद बनकर लोगों के दिलों में जिंदा है। उनके करीबी दोस्त, रिश्तेदार और फैंस उन्हें मौके- मौके पर उन्हें याद करते रहते हैं। इसी बीच बीते सोमवार (28 मार्च) को, अनुभवी स्टार विक्रम गोखले ने दीनानाथ मंगेशकर ऑडिटोरियम में लता मंगेशकर की एक तस्वीर का अनावरण किया। इस दौरान लता दीदी की छोटी बहन आशा भोसले उन्हें याद कर भावुक हो गईं और कहा कि हम सब अनाथ हो गए।

 

दीनानाथ मंगेशकर सभागृह में लता मंगेशकर की फोटो का अनावरण करते समय उनके परिवार के लोग मौजूद रहे और उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करते नजर आए। वहीं लता की छोटी बहन आशा भोसले इस दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाईं और दीदी संग अपनी यादों को शेयर करते हुए बोलीं- "मैं जब भी बाहर जाती थी तो दीदी से आशीर्वाद लेती थी, वह मुझे हमेशा अपने पैर न छूने के लिए कहती थी, 'मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है चाहे तुम यहां आओ या नहीं। माई , बाबा और मैं हमेशा तुम्हारे लिए हैं।' 


रोते हुए आशा ने कहा- ''अब उनके बाद किसका आशीर्वाद मांगूं? किससे कहूं अपनी परेशानी? जब हम बहुत छोटे थे, तब बाबा चले गए और माई के बाद लता दीदी ने एक पिता के रूप में हम सभी का पालन-पोषण किया और आज उनके बाद हम अनाथ हो गए। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह सब इतनी जल्दी हो जाएगा। उसे कम से कम कुछ और वर्षों तक हमारा मार्गदर्शन करना चाहिए था।"


वहीं, हृदयनाथ मंगेशकर ने कहा, "दीदी का जाना हम सभी के लिए बहुत दुखद है। आज दीदी की तस्वीर का अनावरण दीनानाथ सभागृह में किया गया और पुणे में चार थिएटर हैं, जहां हम उनकी तस्वीरों का अनावरण करेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि जहां बाबा की तस्वीरों का अनावरण किया, उन्हीं जगहों पर एक दिन मुझे दीदी की तस्वीर का अनावरण करना पड़ेगा। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह हमें छोड़कर चली गई है।"

 

 

Content Writer

suman prajapati