कोर्ट की सुनवाई के लिए जाते हुए शाहरुख के बेटे की तस्वीर वायरल, NCB अधिकारियों के बीच हंसते नजर आए आर्यन
10/7/2021 3:57:39 PM

मुंबई. एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्तूबर को क्रूज पर ड्रग पार्टी करते हुए हिरासत में लिया था। आर्यन से लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था। एनसीबी लगातार इस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को आर्यन को कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद रिमांड को 7 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया था। आज आर्यन की कस्टडी खत्म हो रही है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट की सुनवाई के लिए जाते हुए आर्यन की एक तस्वीर वायरल हो रही है।
तस्वीर में आर्यन एनसीबी के अधिकारियों के बीच वैन में बैठे नजर आ रहे हैं। आर्यन बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं। आर्यन हंसते हुए नजर आ रहे हैं। आर्यन की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देख कर लोग काफी हैरान हैं।
बता दें आर्यन की गिरफ्तारी के बाद स्टार्स और फैंस लगातार सपोर्ट कर रहे हैं। स्टार्स और फैंस शाहरुख के घर पर भी पहुंचे थे। सभी उम्मीद जता रहे हैं कि आज सुनवाई के बाद आर्यन को राहत मिल सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भानु सप्तमी के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जप, मिलेगा सेहत को लाभ

50 लाख की डकैती का खुलासा, दो नाबालिक समेत 10 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख की रिकवरी

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 14,955 हुई

मासिक कर भुगतान फॉर्म में संशोधन पर विचार करेगी जीएसटी परिषद, फर्जी आईटीसी दावों पर लगेगी रोक