''सर आपने मेरी इज्जत मिट्टी में मिला दी,क्या मैं सच में जेल की सजा के लायक था'' सलाखों के पीछे बार-बार यही सवाल पूछते थे आर्यन खान

6/11/2022 11:19:45 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बीते महीने ही ड्रग केस में क्लीन चिट मिली है। अभी तक इस मामले में आर्यन खान की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया था। वहीं अब एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आर्यन खान के गिरफ्तारी के बाद दिए गए बयान के बारे में खुलासा किया है।

दरअसल, एनसीबी के अधिकारी संजय सिंह ने इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व किया था। उन्होंने ही जांच के शुरुआती दौर में आर्यन के साथ-साथ अन्य आरोपियों से भी बातचीत की थी। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि आर्यन खान ने इस केस को लेकर उनसे पूछताछ के दौरान क्या कहा था।

संजय सिंह ने कहा आर्यन ने उन्हें बताया कि एजेंसी उनके साथ 'अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर' की तरह व्यवहार कर रही है। संजय के अनुसार आर्यन ने उससे कहा- 'सर मुझे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर के रूप में दिखाया जा रहा है कि मैं ड्रग्स बेचता हूं, क्या ये आरोप बेतुके नहीं हैं? उस दिन मेरे पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली फिर भी मुझे गिरफ्तार किया गया।'

अधिकारी ने कहा कि आर्यन ने उनसे यहां तक पूछा-'क्या वह इतने लंबे समय तक जेल में रहने के लायक है जबकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला।' आर्यन ने संजय से पूछा था-'सर आपने मेरे साथ बहुत गलत किया है और मेरी इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है। मुझे इतने हफ्ते जेल में क्यों बिताने पड़े -क्या मैं सचमुच इसके लायक था ?'

बता दें कि साल 2021 अक्तूबर में आर्यन खान को ड्रग केस में पकड़ गया था। 26 दिन की हिरासत के बाद आर्यन को जमानत मिली थी। आर्यन की जमानती जूही चावला बनी थीं और उन्होंने एक लाख का बॉन्ड भरा था। वहीं इसी साल 28 मई को जब एनसीबी ने अपनी चार्जशीट दाखिल की तो उसमें आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था। मामले की जांच के दौरान आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिला, जिसके बाद आर्यन को क्लीन चिट मिल गई।


 

Content Writer

Smita Sharma