एण्डटीवी के कलाकारों ने नेशनल टूरिज्म डे के मौके पर करवाई पंजाब की सैर
1/24/2022 6:26:13 PM

नई दिल्ली/। पर्यटन को प्रमोट करने और उसे प्रोत्साहन देने के लिये हर साल 25 जनवरी को नेशनल टूरिज्म डे मनाया जाता है। एण्डटीवी के कलाकारों तेज सप्रू (प्रजापति दक्ष, ‘बाल शिव‘), शिव्या पठानिया (देवी पार्वती, ‘बाल शिव‘) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी, ‘भाबीजी घर पर हैं‘) ने राज्य में अपने पसंदीदा स्थलों और ऐसी जगहों के बारे में बात की जिन्हें जरूर देखना चाहिये।
तेज सप्रू, पंजाब के एक बेहद लोकप्रिय अभिनेता हैं जो अब एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में प्रजापति दक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने बताया, “पंजाब में कई खूबसूरत किले और महल, प्राचीन स्मारक और स्थापत्य के चमत्कारिक नमूने हैं। जब भी मैं पंजाब जाता हूं, मैं वहां अपने दिल का एक टुकड़ा छोड़ आता हूं। मुझे वहां जो गर्मजोशी मिलती है, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।‘‘
एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ में देवी पार्वती की भूमिका निभा रहीं शिव्या पठानिया कहती हैं, ‘‘ पंजाब एक खूबसूरत भूमि है। लोगों से लेकर खाने तक, यहां का पूरा माहौल आपको अपने होमटाउन का एहसास कराता है, भले ही यह आपका ना हो। मैं कई बार पंजाब आ चुकी हूं और वहां हमेशा कुछ नया देखने को मिलता है। अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, मेरे लिये एक दर्शनीय स्थल है। ऐसा माना जाता है कि स्वर्ण मंदिर अमृत के कुंड से घिरा हुआ है और दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है। मेरा मानना है कि हर किसी को अपने जीवन में कम से कम एक बार स्वर्ण मंदिर जरूर जाना चाहिये और इसकी असली सुंदरता और जीवंतता का अनुभव करना चाहिये।“
मुंह में पानी लाने वाले पंजाबी व्यंजनों के बारे में एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश्व गौड़ कहते हैं, “सदाबहार मक्के दी रोटी और सरसों का साग, अमृतसरी कुलचा, छोले भटूरे, तंदूरी चिकन का सबसे भारी भरकम नाश्ता और हां, कोई पंजाब की प्रसिद्ध लस्सी को कैसे भूल सकता है, कोई भी भोजन इसके बिना पूरा नहीं होता! मैं उन पर झूमना बंद नहीं कर सकता। पंजाब की यात्रा करने का मेरा मुख्य उद्देश्य लजीज पंजाबी व्यंजनों का स्वाद लेना है जो न केवल भारत में लोकप्रिय है बल्कि पूरे विश्व में इसकी धाक है। मैं कभी भी कोई व्यंजन मिस नहीं करता। पंजाब मेरा दिल है और दुनिया में इसकी मेरे दिल में एक खास जगह है।‘‘
देखिये, ‘बाल शिव‘ रात 8 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जमैका के गवर्नर जनरल पैट्रिक एलन से की मुलाकात

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां