टॉलीवुड के बारे में तमन्ना भाटिया ने किया नया खुलासा

6/20/2015 4:26:07 PM

मुंबई:  बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री तमन्ना भटिया का कहना है कि दक्षिण भारत में महंगी और एक्सपेरिमेंटल फिल्में बनती हैं। तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2013 में  प्रदर्शित फिल्म हिमतवाला से की है। इससे पूर्व तमन्ना ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। 

तमन्ना भाटिया की फिल्म बाहुबली हिंदी में डब कर रिलीज होने वाली है। कहा जा रहा है कि यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म है, और इसका बजट करीब 170 करोड़ रुपये है। तमन्ना भाटिया ने कहा यह फिल्म बहुत महंगी और बड़ी है "सिर्फ पोस्ट प्रोडक्शन में ही एक साल का समय लग गया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी महंगी होगी।" 

यह युद्ध पर आधारित फिल्म है, इसलिए इसके पीछे लगी लागत पर्दे पर भी साफ नकार आती है। राणा डग्गूबती का कहना है, तेलुगू में युद्ध पर आधारित और ऐतिहासिक फिल्में लोग पसंद करते हैं और ऐसी फिल्में ही ज्यादा बनती हैं।" जाहिर है, ऐसी फिल्मों को बड़े पैमाने पर बनाना पड़ता है, जिसके लिए बड़े बजट की जरूरत होती है। वहीं हिन्दी फिल्मों में इस तरह की फिल्में बहुत कम देखी जाती हैं, इसलिए यह बहुत कम ही बनती हैं।