राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्मानित हुई रानी मुखर्जी

3/4/2015 3:25:04 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बात दें कि उन्हें महिलाओं और बच्चियों से जुड़े मुद्दे को बेहतरीन तरीके से पेश करने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है।
 
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में रानी मुखर्जी को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेंडर जस्टिस की अध्यक्ष श्रीरुपा मित्रा चौधरी ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। रानी ने पिछले साल प्रदर्शित प्रदीप सरकार की फिल्म ''मर्दानी'' से बच्चियों की तस्करी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया।
 
रानी के लिए यह पुरस्कार बेहद खास है, क्योंकि यह भारतीय सिनेमा के प्रति उनके योगदान की पहचान है। गौरतलब है कि मर्दानी में रानी सीनियर इंस्पेक्टर (क्राइम ब्रांच) शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आई थीं, जो बच्चियों की तस्करी करने वाले गिरोहों का पता लगाती है और एक बच्ची को उनके चंगुल से बचाती है।