सोशल मीडिया पर दौड़ी सेलीब्रिटी ट्रेन

2/27/2015 11:17:03 AM

नई दिल्ली: रेल बजट के साथ ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्रैंड भी खूब चर्चा में रहा जिसमें ट्विटरबाजों ने मशहूर सैलीब्रिटीज के नाम से चलने वाली ट्रेनों को लेकर खूब तुकबंदी की गई। इसमें कुछ मजेदार थीं तो कुछ बचकानी, लेकिन इस ट्रैंड ने ट्विटर पर सारा दिन टॉप 3 में जगह बनाए रखी। कुछ खास लोगों के नाम की खास ट्रेन इस तरह से बयान की गईं:

बच्चन एक्सप्रैस: नो हॉर्न प्लीज, बस ड्राइवर कहेगा- रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, सामने से हट जा। 

शाहरुख एक्सप्रैस: सब यात्रियों को छत पर छैंय्या-छैंय्या करना होगा। 

एकता कपूर एक्सप्रैस: केवल उन्हीं स्टेशन पर रुकेगी जिनके नाम ‘के’ से शुरू होंगे। 

करण जौहर एक्सप्रैस: इसमें केवल पुरुष सवार होंगे। 

रजनीकांत एक्सप्रैस: यह ट्रेन स्टेशन पर नहीं जाएगी बल्कि स्टेशन खुद इसके पास आएंगे। 

धोनी एक्सप्रैस: 90 प्रतिशत सफर 20 कि.मी./घंटा की गति से तय करेगी और उसके बाद 500 कि.मी./घंटा की स्पीड से। 

राहुल मालगाड़ी: यह ट्रेन हर स्टेशन पर पटरी से उतरेगी क्योंकि चालक ‘बाबा’ सो जाते हैं। 

भूत एक्सप्रैस: इसमें केवल बिपाशा बसु ही सवार होंगी और चालक होंगे विक्रम भट्ट। 

कांग्रेस एक्सप्रैस: इसमें केवल 44 सीट हैं और चालक छुट्टी पर।

किरण बेदी एक्सप्रैस: यह अपने ट्रैक बदलती रहेगी। 

अम्बानी एक्सप्रैस: यू.पी.ए. ट्रैक हो या एन.डी.ए. ट्रैक, इसकी स्पीड को फर्क नहीं पड़ता। 

संजय दत्त एक्सप्रैस: यात्री जहां भी चाहें उतर कर इसमें फिर से सवार हो सकते हैं। 

गर्मजीवी एक्सप्रैस: इस पर केवल सन्नी लियोन का हक होगा। 

अमित शाह एक्सप्रैस: दिल्ली के अलावा पूरा भारत कवर करेगी। 

केजरीवाल एक्सप्रैस: इसमें कोई सीट नहीं है, सभी फर्श पर बैठेंगे और सीटी बजाने के बजाय यह खांसेगी। 

रामजादे एक्सप्रैस: केवल निरंजन ज्योति के लिए रिजर्व। 

भागवत एक्सप्रैस: जो खुद को हिदू बताएगा वही इसमें सवार होगा। 

मायावती एक्सप्रैस: इसमें सब कुछ रिजर्व होगा, जनरल कोच ही नहीं होगा।