18 साल की मेहनत रंग लाई है :नवाजुद्दीन सिद्दिकी

2/16/2015 10:28:54 AM

मुंबई: बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि उनकी 18 साल की मेहनत अब रंग लाई है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी को हाल ही में सिनेमा में उनके योगदान के लिए उत्तर प्रदेश के मुयमंत्री अखिलेश यादव ने यश भारती पुरस्कार देकर समानित किया है। यह पुरस्कार नवाजुद्दीन के दिल में एक खास जगह रखता है। नवाजुद्दीन ने कहा,"पुरस्कार प्रोत्साहित करते हैं। क्योंकि मैं उत्तर प्रदेश से हॅूं इसलिए इस पुरस्कार के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव है। मुझे हमेशा से इसकी चाह थी। खासतौर पर तब से जब मैं थिएटर के दिनों में अपने वरिष्ठ कलाकारों को यह जीतते हुए देखता था। मेरी 18 सालों की मेहनत रंग लाई है।"

नवाजुद्दीन ने कहा,"जब मैंने नाटक में अभिनय शुरू की थी तब मैं 25 साल का था। मैं 15 साल पहले मुंबई आया। शुरूआत के 10 सालों में मुझे शायद ही कोई काम मिला हो। 40 सैकंड का रोल करके मैंने लंबा सफर तय किया। चीजें मेरे सामने देर से आईं लेकिन मैं खुश हॅूं कि अब मेरी प्रशंसा हो रही है। इस तरह के पुरस्कारों से दर्शक उनसे ज्यादा उमीदें लगाते हैं। आजकल मेरी ज्यादातर फिल्मों को आलोचकों से सराहना मिल रही है और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखाया जा रहा है। यह बात आपको ज्यादा सतर्क बनाता है और जिमेदारियां बढ़ती हैं। मैं एक अभिनेता हूॅं मैं गलतियां करता रहा हॅूं लेकिन अब मैं अपनी फिल्मों को बहुत सावधानी से चुन रहा हूॅं।"