कंगाल होने की अफवाह पर क्या बोले KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार?

2/6/2015 5:17:35 PM

भोपाल: टीवी सीरियल ''कौन बनेगा करोड़पति'' से पांच करोड़ रुपए जितने वाले सुशील कुमार ने साफ किया है कि वह कंगाल नहीं हुए हैं, उन्‍होंने ऐसी अफवाह उधार मांगने वालों से तंग होकर उड़वाई थी। सुशील गुरुवार को मध्यप्रदेश के नागदा में सोमेश सिंह राठौर के स्कूल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने आए थे। सोमेश ने केबीसी के एक एपिसोड में 25 लाख रुपए जीत कर उन पैसों से यह स्‍कूल खोला है। इसी दौरान सुशील ने कहा कि मीडिया में उनके पास पैसे नहीं होने और तंगहाली की खबरें आने लगीं तो उन्हें गलती का अहसास हुआ। 

 

सुशील ने कहा कि खुद को कंगाल बताना उनकी मजबूरी थी क्योंकि साल 2011 में ''कौन बनेगा करोड़पति'' से पांच करोड़ रुपए जीतने के बाद आए दिन दोस्त और रिश्तेदार उनके पास उधार मांगने आने लगे। सुशील ने बताया कि, उन्हें केबीसी से 3.6 करोड़ रुपए मिले थे। इन पैसों से उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया, भाई को ज्वैलरी शॉप खुलवाई, डेयरी खोली, घर बनाया और खेती करने के लिए जमीन भी खरीदी। सुशील ने बताया कि ‘मेरा बिजनेस अच्छा चल रहा है और कंगाली जैसी कोई बात नहीं है। बस रोज दोस्तों के उधार मांगने से तंग आकर मैंने यूं ही बोलना शुरू कर दिया था कि मैं करोड़पति नहीं, खाकपति हूं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News