भारत में बना शाहरुख का पहला 3डी प्रिंटेट लाइफ साइज मॉडल

1/14/2015 6:11:43 PM

 मुंबई :बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के लिए रेडचिलीज वीएफएक्स और ऑटोडेस्क इंडिया ने मिलकर एक खास तोहफा बनाया है। उन्होंने दुनिया का पहला लाइफ साइज 3डी प्रिंटेड मॉडल बनाया है। खास बात तो ये है कि शाहरुख का ये 3डी प्रिंटेड मॉडल उनके सिग्नेचर पोज में डिजाइन किया गया। ये वो पोज है जिस पर हजारों लड़कियां मरतीं हैं। 

शाहरुख ने ट्विटर पर कहा, ''रेडचिलीज वीएफएक्स और ऑटोडेस्क टीम द्वारा बनाया गया यह पहला 3डी प्रिंटेट लाइफ साइज मॉडल है। यह जानकर वाकई हैरानी होती है कि टेक्नोलॉजी कितनी आगे निकल गई है। मैं इस शानदार टेक्नोलॉजी का आभारी हूं। ये वाकई आउटस्टैंडिंग है और मैं इसे अपने बच्चों को दिखाने के लिए उत्साहित हूं। ये मेरा सिल्वर और शाइनी स्टैच्यू मेरे क्लासिक पोज में है। मैं पूरी टीम को इसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।''
 
आपको बता दें कि कि ये लाइफ साइज मॉडल भारत में डिजाइन किया गया है और दुनियाभर में इस तरह का ये पहला मॉडल है।
मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के लिए रेडचिलीज वीएफएक्स और ऑटोडेस्क इंडिया ने मिलकर एक खास तोहफा बनाया है। उन्होंने दुनिया का पहला लाइफ साइज 3डी प्रिंटेड मॉडल बनाया है। खास बात तो ये है कि शाहरुख का ये 3डी प्रिंटेड मॉडल उनके सिग्नेचर पोज में डिजाइन किया गया। ये वो पोज है जिस पर हजारों लड़कियां मरतीं हैं। 
 
शाहरुख ने ट्विटर पर कहा, ''रेडचिलीज वीएफएक्स और ऑटोडेस्क टीम द्वारा बनाया गया यह पहला 3डी प्रिंटेट लाइफ साइज मॉडल है। यह जानकर वाकई हैरानी होती है कि टेक्नोलॉजी कितनी आगे निकल गई है। मैं इस शानदार टेक्नोलॉजी का आभारी हूं। ये वाकई आउटस्टैंडिंग है और मैं इसे अपने बच्चों को दिखाने के लिए उत्साहित हूं। ये मेरा सिल्वर और शाइनी स्टैच्यू मेरे क्लासिक पोज में है। मैं पूरी टीम को इसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।''