अफगानिस्तान का खौफनाक मंजर देख घबराईं वहां जन्मी अर्शी खान, बोलीं-वहां फंसे फ्रेंड्स और फैमिली के लिए परेशान हूं, कुछ खा भी नहीं पा रही

8/17/2021 5:11:20 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. तालिबान और अफगानिस्तान के बीच चल रहा युद्ध बेहद दिल दहला देने वाला है। तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपना कब्जा कर लिया है और वहां के लोगों पर लगातार अत्याचार हो रहे है। अफगानिस्तानी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे है। वहां का ये मंजर देख लोग बेहद दुखी हैं। हालांकि बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस अपना दर्द बयां किया है। अब हाल ही में अफगानिस्तान में जन्मीं अर्शी खान का भी इस खौफनाक मंजर पर दर्द छलका है। 


अर्शी खान अफगानिस्तान में तालिबान की हकुमत से काफी परेशान हैं। अफगानिस्तान में तालिबानियों के हमले के वीडियोज लगातार वायरल हो रहे हैं, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस चैन से नहीं रह पा रही है। इस पर दर्द बयां करते हुए अर्शी खान ने मीडिया को बताया 'मैं अफगानिस्तान में जन्मीं और फिर फैमिली के साथ इंडिया आ गई। मैं वहां की महिलाओं को लेकर चिंतित हूं जहां अब तालिबान का शासन है।'

 


एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं एक अफगानी पठान हूं और ये चीजें मुझे काफी डराती हैं और मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मुझे वहां की महिला नागरिकों की चिंता है। मैं वहां जन्मी हूं और अगर मैं उनमें से होती...बस इस डर से ही चीख निकल जाती है। मैं काफी दुखी हूं और ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही। मेरे परिवार को लोग प्रार्थना कर रहे हैं, ऊपरवाले उन लोगों की मदद करें।'

 


अर्शी ने इंटरव्यू में बताया कि वहां उनके कुछ रिश्तेदार और फ्रेंड्स भी फंसे हुए हैं। उन सब लोगों की रक्षा से लिए एक्ट्रेस ने सबको प्रार्थना करने की भी अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News

Recommended News